ETV Bharat / state

संदिग्ध अवस्था में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

author img

By

Published : Sep 19, 2019, 7:32 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 8:07 PM IST

लातेहार के पथकी जंगल से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. शव की पहचान नहीं हो पाई है, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया.

लोगों की भीड़

लातेहार: जिले के सदर थाना क्षेत्र के पथकी जंगल से पुलिस ने गुरुवार को एक महिला का शव बरामद किया है. शव की पहचान नहीं हो पाई है, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, गुरुवार को पुलिस को कुछ ग्रामीणों ने सूचना दी कि पतकी जंगल के पास महिला का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि शव के पास से मृतक महिला के उखड़े हुए बाल और एक बोतल भी बरामद किया गया है. बोतल में तेजाब होने की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि मृतक महिला का चेहरा बुरी तरह झुलसा हुआ था.

ये भी पढ़ें- धनबाद: विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन में अश्लील डांस, फिल्मी गानों पर ठुमकते नजर आए रेलकर्मी

पुलिस चौकीदार हरि मांझी ने बताया कि उन्हें थाने से सूचना मिली कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर महिला के बाल उखड़े हुए थे और उसका चेहरा भी काला पड़ा चुका था. आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है.

Intro:संदिग्ध अवस्था में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

लातेहार .सदर थाना क्षेत्र के पथकी जंगल से पुलिस ने गुरुवार को एक महिला का शव बरामद किया है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि सब को देखने से स्पष्ट हो रहा है कि महिला की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.



Body:दरअसल गुरुवार को पुलिस को कुछ ग्रामीणों ने सूचना दी कि पतकी जंगल के पास महिला का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि शव के पास से मृतक महिला के उखड़े हुए बाल और एक बोतल भी बरामद किया गया है. बोतल में तेजाब होने की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि मृतक महिला का चेहरा बुरी तरह झूलसा हुआ लग रहा है. पुलिस चौकीदार हरि मांझी ने बताया कि उन्हें थाने से सूचना मिली कि महिला का शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना है उसे सूचना पर वे शव को लेकर यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर महिला के बाल उखड़े हुए थे वही उसका चेहरा भी काला पड़ा हुआ था.
vo-jh_lat_01_woman_murder_visual_byte_jh10010
byte - पुलिस चौकीदार हरि मांझी


Conclusion:महिला के शव की पहचान करने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है .परंतु उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म भी किया गया है.
Last Updated : Sep 19, 2019, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.