झारखंड

jharkhand

वर्चस्व की लड़ाई में जेजेएमपी के शीर्ष कमांडर शुकर उरांव की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Oct 31, 2021, 2:30 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 2:41 PM IST

गुमला के घाघरा में जेजेएमपी के शीर्ष कमांडर शुकर उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

jjmp-top-commander-shukar-oraon-shot-dead
जेजेएमपी के शीर्ष कमांडर की हत्या

गुमला: जिले में नक्सलियों के दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई में जेजेएमपी का शीर्ष कमांडर शुकर उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई में हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत है. घटना की सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- कुख्यात माओवादी हरिभूषण की मौत, सिर पर 40 लाख का था इनाम

लावादाग में नक्सली कमांडर की हत्या

जानकारी के मुताबिक जिले के घाघरा थाना से करीब 15 किलोमीटर दूर लावादाग की सखुआ टोली में नक्सली संगठन जेजेएमपी के शीर्ष कमांडर शुकर उरांव की हत्या हुई है. हत्या किसने की और कब की इसकी जानकारी हासिल करने में पुलिस लगी हुई है. पुलिस के मुताबिक आज सुबह (31 अक्टूबर) उन्हें स्थानीय लोगों से पेड़ के नीचे एक शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसे नजदीक से देखने पर सर में गोली मारकर हत्या की बात सामने आई है. जांच के क्रम में मृतक की पहचान शुकर उरांव के रूप में की गई.

देखें वीडियो

आतंक का पर्याय था शुकर उरांव

जेजेएमी के शीर्ष कमांडर के मारे जाने के बाद पूरे गांव में दहशत है. बता दें कि शुकर उरांव को गुमला के अलावा घाघरा, बिशुनपुर, लोहरदगा के सेन्हा सहित कई थाना क्षेत्रों में आतंक का पर्याय माना जाता था. नक्सली के मारे जाने के बाद लोग जहां राहत की सांस ले रहे हैं वहीं बदले की आशंका से भयभीत भी हैं.

Last Updated : Oct 31, 2021, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details