ETV Bharat / bharat

कुख्यात माओवादी हरिभूषण की मौत, सिर पर 40 लाख का था इनाम

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 5:53 PM IST

कोरोना का कहर नक्सलियों पर भी देखने को मिल रहा है. पुलिस प्रशासन का दावा है कि नक्सलियों के कई बड़े लीडर कोरोना की चपेट में हैं और कई नक्सली नेताओं की मौत भी हो गई है. 40 लाख के इनामी नक्सली और तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव हरिभूषण ने भी कोरोना और फूड प्वॉइजनिंग से दम तोड़ दिया है. भद्राचलम एसपी ने हरिभूषण की मौत की पुष्टि की है.

माओवादी तेलंगाना राज्य सचिव हरिभूषण की मौत
माओवादी तेलंगाना राज्य सचिव हरिभूषण की मौत

हैदराबाद / दंंतेवाड़ा : कोरोना का कहर नक्सलियों पर भी देखने को मिल रहा है. पुलिस प्रशासन का दावा है कि नक्सलियों के कई बड़े लीडर कोरोना की चपेट में हैं और कई नक्सली नेताओं की मौत भी हो गई है. 40 लाख के इनामी नक्सली और तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव हरिभूषण ने भी कोरोना और फूड प्वॉइजनिंग से दम तोड़ दिया है.

भद्राचलम (Bhadrachalam) के एसपी सुनील दत्त (SP Sunil Dutt) ने पुष्टि की कि माओवादी हरिभूषण की मौत 21 जून को हुई. वह कोरोना से पीड़ित थे. आखिरकार दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई. हरिभूषण तेलंगाना राज्य के माओवादियों के सचिव थे.

माओवादी हरिभूषण की मौत, एसपी सुनील दत्त ने की पुष्टि

उन्होंने कहा कि अन्य माओवादी नेताओं के भी वायरस से संक्रमित होने का पता चला है. माओवादियों को पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी गई है. एसपी सुनील दत्त ने कहा कि पुलिस-प्रशासन माओवादियों के बेहतर उपचार का वादा करती है.

मंगलवार को हरिभूषण की पुष्टि दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने भी की थी. एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया था कि हरिभूषण पर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था. जो लंबे समय से कोरोना संक्रमण से ग्रसित था. समय पर इलाज नहीं होने के कारण उसकी मौत हुई है. एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि सरकार लगातार नक्सलियों से अपील कर रही है कि वे सरेंडर कर अपना इलाज करा सकते हैं. जिसकी जिम्मेदारी खुद सरकार ले रही है.

पढ़ें : 15 दिनों में 3 बड़े नक्सलियों की बीमारी से मौत, पुलिस का दावा 5 डिविजनल कमेटी मेंबर की हालत गंभीर

तेलंगाना के मारिगुडा गांव का रहने वाला था हरिभूषण

नक्सली लीडर हरिभूषण तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के कोट्टागुडा क्षेत्र के मारिगुडा गांव का रहने वाला था. 1995 में पीपुल्स वॉर गुरिल्ला में शामिल हुआ था. जिसके बाद से पिछले कई वर्षों से बस्तर के बीजापुर जिले के पामेड़ इलाके में सक्रिय था. उसकी सक्रियता को देखते हुए उसे तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई थी.

पढ़ें : बीजापुर में सुरक्षा बल ने ध्वस्त किया नक्सली कैंप, बरामद पत्र में नक्सलियों को कोरोना होने की खबर

कोरोना से कई नक्सलियों के बीमार होने की खबर

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के बटालियन नंबर 2 का कमांडर सोनू, बटालियन मेंबर जयमन, नंदू, देवा भी बीमार हैं. वहीं DVCM मेंबर राजेश और विनोद भी पिछले कई दिनों से कोरोना और फूड प्वॉइजनिंग से जूझ रहे हैं. इन सभी पर लाखों रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.