झारखंड

jharkhand

गुमला मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन, बंदियों को दी गई कानून संबंधी जानकारियां

By

Published : Dec 20, 2020, 3:09 PM IST

गुमला में झालसा रांची और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर मंडल कारा में वर्चुअल जेल अदालत आयोजित की गई. वर्चुअल जेल अदालत में तीन केस की सुनवाई की गई.

jail-court-organized-in-mandal-kara-in-gumla
जेल अदालत का आयोजन

गुमला:झालसा रांची और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला संजय कुमार चंधरियावी के निर्देश पर गुमला मंडल कारा में वर्चुअल जेल अदालत आयोजित की गई. वर्चुअल जेल अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया.

इसे भी पढे़ं: गुमला: PLFI का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, दो देसी कट्टा बरामद

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायिक पदाधिकारियों ने जेल में बंद बंदियों को वर्चुअल जेल अदालत के माध्यम से वाद को निष्पादित करने के संबंध में जानकारी दी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आनंद सिंह और जेल सुपरिटेंडेंट सुनिल कुमार ने बताया कि जेल में फ्री लीगल एड क्लीनिक की व्यवस्था की गई है, जिसका संचालन पारा लीगल वॉलिंटियर के ओर से किया जा रहा है. वर्चुअल जेल अदालत में तीन केस की सुनवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details