झारखंड

jharkhand

गुमला सदर अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव मां अपने बच्चे को लेकर भागी, जिले के वरीय अधिकारी को दी गई सूचना

By

Published : Jul 27, 2022, 8:35 AM IST

Updated : Jul 27, 2022, 2:35 PM IST

गुमला सदर अस्पताल से दो मरीज भाग गए हैं. बताया जा रहा है कि अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती महिला मरीज और उसका एक वर्ष का बच्चा कोरोना पॉजिटिव था. अस्पताल के डीएस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Jharkhand News
गुमला में दिखा अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही

गुमलाः गुलमा सदर अस्पताल में प्रशासन की लापरवाही फिर एक बार सामने आई है. अस्पताल के आईसीयू वार्ड से भर्ती 2 मरीज मंगलवार की देर रात भाग गए है. अस्पताल के डीएस ने बताया कि दो मरीज गायब हैं. इसकी जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ेंःगुमला सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, एंबुलेंस की आस में महिला की रुकी सांस

मंगलवार की देर रात अस्पताल में भर्ती मरीज हो रहे थे. इसी दौरान इसी दौरान आईसीयू में भर्ती महिला मरीज भाग गई. बताया जाता है कि 24 जुलाई को एक वर्ष के बच्चा और उसकी मां कोरोना पॉजिटिव मिली. इसके बाद आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था. लेकिन मंगलवार की रात आईसीयू वार्ड का दरवाजा खुला देख महिला ने अपने एक वर्ष के बच्चे को लेकर भाग गयी . सदर अस्पताल के एचएम ने कोई भी जानकारी देने से इनकार किया. वहीं अस्पताल के डीएस आनंद किशोर उरांव ने कहा कि इस घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई है. इस मामले में शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated :Jul 27, 2022, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details