झारखंड

jharkhand

ट्रेन की चपेट में आने से गोड्डा के छात्र की मौत, मुआवजे की मांग की लेकर ग्रामीणों ने जाम किया रेलवे ट्रैक

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 6, 2023, 10:37 AM IST

गोड्डा जिले के कहलगांव एनटीपीसी ललमटिया रेलखंड के शाहीचक के समीप छात्र की ट्रेन की चपेट में आने मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. Student died in Godda

Godda Student dies in train accident
ट्रेन की चपेट में आने से गोड्डा के छात्र की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से गोड्डा के छात्र की मौत

गोड्डा: ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई. घटना कहलगांव एनटीपीसी-ललमटिया रेलखंड पर हुई. मौत एनटीपीसी की कोयला ढुलाई करने वाली एमजीआर ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. लोगों ने ट्रैक जाम कर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया है. इससे कोयला आपूर्ति भी ठप हो गई है.

ये भी पढ़ें:धनबादः ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, मोबाइल पर वीडियो देखने के दौरान हुआ हादसा

कोचिंग से पढ़ाई कर आ रहा था घर: छात्रआशीष कुमार दास कोचिंग से पढ़ाई करके घर वापस जा रहा था. इसी दौरान वो ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन की चपेट में आने से उसका पैर कट गया था. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कान से कम सुनाई देता था:जानकारी के अनुसार आशीष को कान से कम सुनाई देने की बीमारी थी. बताया जाता है कि इसी वजह से ट्रेन की आवाज वो ठीक से सुन नहीं पाया और उसकी चपेट में आ गया. घटना गोड्डा जिला अंतर्गत कहलगांव-ललमटिया रेलखंड पर शाहीचक के समीप हुई है. छात्र की मौत के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है.

मुआवजे की मांग को लेकर अड़े ग्रामीण: छात्र की मौत के बाद से ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. उनका कहाना है कि छात्र के आश्रितों को नौकरी और उचित मुआवजा मिले. स्थानीय लोग एनटीपीसी से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. हालांकि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा लोगों को समझाया जा रहा है. इधर घटना के बाद से आशीष के पिता छविनाथ दास व उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details