झारखंड

jharkhand

गोड्डा प्रिंसिपल की हत्या मामला: फुरकान अंसारी ने निशिकांत दुबे पर लगाया आरोप, कहा- एक साथ दो भाइयों और परिवार को किया खत्म

By

Published : Jun 13, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 7:14 PM IST

कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने मौलाना अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की हत्या को लेकर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने इसके लिए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर साजिश का आरोप लगाया है.

Inter College principal murder
डिजाइन इमेज

फुरकान अंसारी, कांग्रेस नेता

गोड्डा: मौलाना अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ नजीरुद्दीन की अपहरण के बाद हत्या मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने भाजपा सांसद बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग और सांसद निशिकांत दुबे ने अपने चरित्र के अनुसार एक साथ दोनों को भाइयों और उनके परिवार को ठिकाने लगा दिया है. एक भाई डॉ नजीरुद्दीन की हत्या कर दी गयी, जबकि दूसरे भाई जिंदगी भर तिलतिल मरेगा और जेल में सड़ेगा.

ये भी पढ़ें:Principle Murder Case: गोड्डा विधायक ने की थी प्रिंसिपल को हटाने की अनुशंसा, आरोपियों के साथ फोटो पर भी बढ़ा राजनीतिक तापमान

कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने कहा कि पहले से ही बसंतराय कॉलेज को लेकर दोनो भाइयों में विवाद था. जिसमें एक पूर्व प्राचार्य और दूसरा वर्तमान प्राचार्य थे. ये पूर्ण रूप से पारिवारिक मसला था. इसी दौरान पूर्व प्राचार्य मो रुस्तम अपने छोटे भाई को सबक सिखाने के लिए भाजपा में जुड़ गए. इसी का नतीजा है कि अब एक भाई की हत्या हो गई तो दूसरा जेल में रहेगा. उन्होंने बीजेपी को सामंती सोच वाली पार्टी बताया.

फुरकान अंसारी ने कहा कि इस इलाके के मुस्लमानों ने सामंती सोच की वजह से अपना धर्म परिवर्तन किया है. उन्होंने कहा कि वे लोग भी कभी हिंदू थे और यादव जाति के थे, लेकिन सामंती सोच के कारण उनके पूर्वजों ने धर्म परिवर्तन कर लिया. उन्होंने कहा कि उनके पूर्वजों ने औरंजेब के डर से नहीं बल्कि इस्लाम में प्यार और मोहब्त पाकर धर्म परिवर्तन किया है. उन्होंने नरेंद्र मोदी की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब राष्ट्रपति को मंदिर जाने से रोका जाता है तो समझा जा सकता है ये कैसी सोच की सरकार है.

Last Updated : Jun 14, 2023, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details