ETV Bharat / state

Principle Murder Case: गोड्डा विधायक ने की थी प्रिंसिपल को हटाने की अनुशंसा, आरोपियों के साथ फोटो पर भी बढ़ा राजनीतिक तापमान

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 9:40 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 11:42 AM IST

गोड्डा में प्राचार्य डॉ नजीरुद्दीन की अपहरण के बाद हत्या मामले में राजनीति शुरू हो गई है. आरोपी भाई और उसके बेटे की तस्वीर को लेकर नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. विधायक अमित मंडल और पूर्व विधायक संजय यादव के बेटे के बीच खींचतान शुरू हुई है. जिसके बाद घटना में किसी पॉलिटिकल कनेक्शन होने पर सवाल उठने लगा है.

Principle Murder Case
Principle Murder Case

देखें वीडियो

गोड्डा: जिले के मौलाना अबुल कलाम आजाद कॉलेज इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ नजीरुद्दीन की अपहरण के बाद हत्या मामले में फोटो पॉलिटिक्स की एंट्री हो गयी है. दरअसल, प्राचार्य डॉ नजीरुद्दीन की हत्या के पीछे की वजह पुलिस ने जो अब तक बतायी है, वो कॉलेज के स्वामित्व और अनुदान को लेकर दो भाइयों के बीच का विवाद है.

यह भी पढ़ें: कॉलेज विवाद में गई गोड्डा में प्रिंसिपल की जान, परिवार के लोगों ने ही रची हत्या की साजिश

इसे लेकर पिछले चार सालों से बडे भाई मो. रुस्तम और डॉ नजीरुद्दीन के बीच विवाद चल रहा था. इस घटना में अब तक पुलिस ने जिन तीन लोगों की गिरफ्तारी की है, उनमें बड़े भाई मो रुस्तम का बेटा शाकिर भी शामिल है. जिसे घटना में इस्तेमाल कार के साथ गोड्डा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लेकिन इस पूरी घटना का एक पॉलिटिकल एंगल भी बताया जा रहा है.

विधायक अमित मंडल के साथ साबिर की फोटो वायरल: आरोपी और पीड़ित दोनों भाइयों के परिवार का राजनीतिक रसूख भी रहा है. दोनों भाई पहले से झामुमो से जुड़े रहे हैं. लेकिन पिछले 31 मार्च को आरोपी भाई रुस्तम का बेटा साबिर समेत कुछ अन्य लोगों ने बसंतराय में भाजपा जॉइन कर लिया था.

इसे लेकर भाजपा विधायक अमित मंडल का सोशल मीडिया पोस्ट भी है और विधायक अमित मंडल के साथ साबिर की फोटो भी वायरल हो रही है. इसके साथ ही 6 जून 2023 को विधायक अमित मंडल ने एक पत्र के जरिए डॉ नजीरुद्दीन पर कुछ आरोप लगाते हुए हटाने की अनुशंसा भी की है. इसके ठीक 8 जून 2023 को डॉ नजीरुद्दीन की अपहरण के बाद हत्या हो जाती है.

आरोप-प्रत्यारोप शुरू: इसी को लेकर गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव के पुत्र रजनीश यादव ने सवाल उठाए हैं और कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भाजपा विधायक की कोई प्रतिक्रिया नहीं आना और तस्वीर के साथ ही अनुशंसा पत्र सवाल खड़े करता है.

वहीं जब इस बाबत अमित मंडल से उनका पक्ष जानन की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि कई लोग आते हैं, जो फोटो खिंचवाते हैं. वहीं अनुशंसा पत्र पर उन्होंने कहा कि शिकायत मिली थी, इसलिए मैंने पद से हटाने की अनुशंसा की थी. साथ ही एक उन्होंने भी एक तस्वीर दिखाई, जिसमें पूर्व विधायक संजय यादव की पत्नी और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कल्पना देवी के साथ में आरोपी भाई रुस्तम हैं.

घटना में पॉलिटिकल कनेक्शन का शक: अब सवाल कि क्या इस पूरी घटना का कोई पॉलिटिकल कनेक्शन भी तो नहीं है, जो पर्दे के पीछे से किसी को बचा या फंसा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने की कोशिश कर रहा है. ये जांच का हिस्सा है. लेकिन इतना तो तय है कि राजनीतिक नफा नुकसान के नजरिये से भी इस घटना पर लोग अपनी राय रख रहे हैं.

Last Updated : Jun 12, 2023, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.