झारखंड

jharkhand

जन वितरण प्रणाली में कुव्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

By

Published : Jan 7, 2023, 11:29 AM IST

गिरिडीह में जन वितरण प्रणाली (Public distribution system in Giridih) में व्याप्त गड़बड़ी के खिलाफ ग्रामीणों ने डीलरों के खिलाफ विरोध मोर्च निकाला. ग्रामीणों ने कहा है कि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी.

public distribution system in Giridih
जन वितरण प्रणाली में कुव्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

देखें पूरी खबर

बगोदर, गिरिडीह:जन वितरण प्रणाली (Public distribution system in Giridih) में व्याप्त गड़बड़ी के खिलाफ ग्रामीणों ने डीलरों के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च निकालने से पहले बेको पूर्वी और पश्चिमी पंचायत के ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में विरोध जुलूस निकालने को लेकर निर्णय लिया. इस निर्णय के आलोक में ग्रामीण विरोध जुलूस निकाला. ग्रामीणों ने कहा है कि व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी.

यह भी पढ़ेंःपीडीएस डीलर की दबंगई, राशन लेने पहुंचे ग्राहक को पीटा, लाइसेंस रद्द करने की उठी मांग

ग्रामीणों का आरोप है कि डीलरों द्वारा कार्डधारियों के बीच प्रति माह अनाज का वितरण नहीं किया जाता है. नवंबर महीने में कार्डधारियों को एक बार राशन दिया गया, जबकि दो बार फिंगर प्रिंट लिया गया है. इसी तरह दिसंबर महीने में एक बार भी अनाज का वितरण नहीं किया गया है. जनवरी महीने में राशन का वितरण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि नियमित राशन वितरण होना चाहिए.


स्थानीय निवासी सह समाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र साव ने बताया कि बेको पूर्वी और पश्चिमी पंचायत क्षेत्र में 5 डीलर हैं. इन सभी डीलरों द्वारा राशन की हेराफेरी की जाती है. नवंबर में मात्र एक बार राशन दिया गया है. लेकिन दो बार लाभुकों से फिंगर प्रिंट लिया गया. यानी एक बार का राशन गायब कर दिया गया. उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने में राशन का वितरण नहीं किया गया. स्थानीय प्रेमचंद साहु ने कहा कि डीलरों की मनमानी सालों से चली आ रही है. उन्होंने कहा कि इन डीलरों को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीलरों की मनमानी नहीं रुकी तो अधिकारियों के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रीता देवी ने ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीर बताया और कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details