ETV Bharat / state

पीडीएस डीलर की दबंगई, राशन लेने पहुंचे ग्राहक को पीटा, लाइसेंस रद्द करने की उठी मांग

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 2:23 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 2:53 PM IST

गिरिडीह के ग्रामीणों ने बगोदर में पीडीएस डीलर बासुदेव प्रसाद शाहू पर दबंगई का आरोप लगाया है. आरोप है कि शुक्रवार को डीलर ने एक लाभुक के साथ मारपीट की. इस घटना के विरोध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने डीलर का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है.

pds-dealer-beat-up-customer
पीडीएस डीलर की दबंगई

गिरिडीह: गिरिडीह के ग्रामीणों ने बगोदर में पीडीएस डीलर बासुदेव प्रसाद शाहू पर दबंगई का आरोप लगाया है. आरोप है कि चावल लेने पीडीएस दुकान गए एक कार्डधारी के साथ डीलर ने मारपीट की. पिटाई के बाद कार्डधारी ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- Murder in Giridih: संपत्ति विवाद में सगे भाई की पीट-पीटकर हत्या, चार गिरफ्तार

पीडीएस डीलर पर मारपीट का आरोप
पीडीएस डीलर बासुदेव प्रसाद साहू पर राशन लेने पहुंचे लाभुकों के साथ मारपीट करने और 18 हजार रुपए छिनने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. पीड़ित सोमर सिंह ने बगोदर बीडीओ से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है. पूरे मामले में बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. सरिया थाने में भी इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसमें डीलर बासुदेव प्रसाद, उसकी पत्नी और बेटा को मारपीट का आरोपी बनाया गया है.

देखिए पूरी खबर

मारपीट के विरोध में लाभुक

सोमर सिंह की पिटाई के बाद कई दूसरे कार्डधारी भी डीलर के खिलाफ हो गए हैं. सभी ने डीलर बासुदेव प्रसाद साहू पर तीन महीने से राशन का वितरण नहीं करने का भी आरोप लगाया है. कार्डधारियों ने एसडीएम को भी आवेदन देकर डीलर की शिकायत की है.

चार बार निलंबित हो चुकी है दुकान
बता दें कि डीलर बासुदेव प्रसाद साहू का कार्डधारियों से हमेशा ही विवाद होते रहता है. कई बार दोषी पाए जाने के बाद उनके पीडीएस दुकान का लाइसेंस 4 बार निलंबित की जा चुकी है.

डीलर के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी
इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रेमचंद साहू ने कहा है कि उसका दुकान निलंबित होने के बाद पुनः मिलता रहा है. इससे डीलर का मनोबल बढ़ा हुआ है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. उसके पीडीएस दुकान को हमेशा के लिए रद्द करने के लिए आंदोलन किया जाएगा. मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि 5 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो आमरन अनशन की शुरुआत की जाएगी.

Last Updated : Jul 10, 2021, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.