झारखंड

jharkhand

JMM Karykarta Milan Samaroh: गिरिडीह में जेएमएम के कार्यकर्ता मिलन समारोह, कई लोगों ने थामा पार्टी का दामन

By

Published : Apr 3, 2023, 9:52 AM IST

गिरिडीह में जेएमएम के कार्यकर्ता मिलन समारोह में कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. गांडेय से झामुमो विधायक डॉ सरफराज अहमद से ढोल नगाड़ों और फूल माला के साथ नए कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत किया.

Many people got membership of JMM party workers meet in Giridih
डिजाइन इमेज

देखें पूरी खबर

गांडेय,गिरीडीहः झामुमो की सदस्यता लेने के बाद उत्साह से लबरेज कार्यकर्ता और ढोल नगाड़ों से उनके स्वागत का यह दृश्य जिला के गांडेय प्रखंड का है. रविवार को गांडेय प्रखंड के बरमसिया 2 के लोग जश्न में डूबे थे. कार्यकर्ता उत्साहित थे और उनका स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ फूल मालाओं से किया जा रहा था. ये मौका था झामुमो की ओर से आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह का. इस कार्यक्रम में सैंकड़ो की संख्या में युवाओं ने झामुमो का दामन थामा और सूबे की हेमंत सरकार के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शरीक झामुमो विधायक डॉ सरफराज अहमद ने पार्टी में युवाओं का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया.

इसे भी पढ़ें- JMM Foundation Day: झामुमो गिरिडीह का 50वां स्थापना दिवस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम में होंगे शामिल

सैकड़ों युवाओं ने थामा झामुमो का दामनः गिरिडीह में जेएमएम का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को झामुमो प्रखंड कमिटी की तरफ से गांडेय के बरमसिया टू पंचायत स्थित तिलैबोनी मैदान में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय तमाम नेताओं के साथ सैंकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद के पहुंचते ही कार्यकर्ता उत्साहित हो उठे. यहां मांदर की थाप एवं आदिवासी परंपरा के अनुसार विधायक का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया गया. इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ता रामजी मुर्मू के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में युवक और युवतियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण किया. जिनका स्वागत विधायक डॉ सरफराज अहमद के हाथों पार्टी का पट्टा पहना कर किया गया.

झामुमो में नए कार्यकर्ता का स्वागत करते विधायक

जनता के सेवक बनकर करते रहेंगे काम- विधायकः गिरिडीह में विधायक डॉ सरफराज अहमद ने सभा को संबोधित करते हुए राज्य की हेमंत सरकार की उपलब्धियों को लोगों के बीच रखा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार सूबे में विकास की नई गाथा लिख रही है. राज्य के मुखिया अवाम के सुख-दुख को समझते हैं. झारखंड राज्य के आदिवासी मूलवासियों का भला हेमंत सरकार के कार्यकाल में ही संभव है.

उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार आम जनता की समस्याओं का निदान चाहती है और इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से तन मन से काम करते हुए झामुमो संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही. विधायक ने कहा कि वह हमेशा जनता के सेवक के रूप में काम करते आये हैं और आगे भी करते रहेंगे. गांडेय की जनता ने जो विश्वास जताया वह उसपर खरा उतरने का प्रयास करते रहते हैं. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान उनकी प्राथमिकता में है, यही कारण है कि क्षेत्र की जनता का प्यार उन्हें मिलता रहा है.

संगठन के लिए समर्पित भाव से काम करने की अपीलः जेएमएम के कार्यकर्ता मिलन समारोह को 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित, जिला परिषद सदस्य हेंगामुनि मुर्मू, पूर्व जिला परिषद सदस्य बबली मरांडी, प्रखंड अध्यक्ष चांदमल मरांडी, गुलाब वर्मा, पिंटू हाजरा, गुपिन मुर्मू, नासिर अंसारी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस दौरान सभी ने नए कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ संगठन के हित में काम करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details