झारखंड

jharkhand

मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने पीएम को लिखा पत्र, सऊदी अरब में फंसे झारखंड के मजदूरों की वतन वापसी की मांग

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 9:05 PM IST

Mandu MLA wrote letter to PM. मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सऊदी अरब में फंसे झारखंड के मजदूरों की सकुशल वापसी की मांग की है. विधायक ने पत्र में उल्लेख किया है कि सऊदी अरब में फंसे मजदूरों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उनके परिजन भी परेशान हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-December-2023/jh-gir-02-pm-ko-patra-vis-jhc10019_13122023184730_1312f_1702473450_910.jpg
Mandu MLA Wrote Letter To PM

सऊदी अरब में फंसे झारखंड के मजदूर वतन वापसी की गुहार लगाते.

बगोदर, गिरिडीह: सऊदी अरब में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों की सकुशल वतन वापसी के लिए मांडू के भाजपा विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने पहल की है. उन्होंने मामले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर झारखंड के 45 मजदूरों के वहां फंसे होने की जानकारी दी है. साथ ही मजदूरों के परिजनों के हालात से अवगत कराते हुए पीएम से मजदूरों की सकुशल वापसी कराने की मांग की है.

सऊदी अरब में फंसे मजदूरों की निगाहें सरकार पर टिकीः उधर, सऊदी अरब में फंसे झारखंड के मजदूरों की निगाहें वतन वापसी के लिए सरकार पर टिकी हुई है. अब देखना यह होगा कि मजदूरों की वापसी कब तक होती है. इधर, पीएम को लिखे पत्र में विधायक ने यह भी कहा गया है कि मजदूरों से सात महीने काम करा कर दो महीने का मजदूरी दी गई है. मजदूरी मांगने पर कंपनी के द्वारा मजदूरों को प्रताड़ित भी किया जा रहा है. इससे मजदूरों को जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उनके परिजन परेशान रह रहे हैं.

विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने पीएम को लिखा पत्रःविधायक ने पत्र में यह भी लिखा है कि झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले के 45 मजदूर 2023 के मई महीने में मजदूरी करने सऊदी अरब गए थे. सभी मजदूर कॉमर्शियल टेक्नोलॉजीज प्लस कंपनी में मजदूरी करते हैं. यहां यह भी बता दें कि सऊदी अरब में फंसे मजदूरों ने पिछले दिनों वीडियो जारी कर वहां फंसे होने की बात कहते हुए केंद्र और राज्य सरकार से वतन वापसी में सहयोग की अपील की थी.

बगोदर विधायक ने की थी दूतावास में शिकायतः हालांकि मामले में इसके पूर्व बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने भारतीय दूतावास में मामले की शिकायत कराते हुए मजदूरों का बकाया मजदूरी का भुगतान कराते हुए सकुशल वापसी की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details