झारखंड

jharkhand

बिहार जा रहे अवैध कोयला लदे ट्रक को गिरिडीह पुलिस ने पकड़ा, मामले में दो गिरफ्तार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2023, 8:24 PM IST

कोयला तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इस बार एक ट्रक को पकड़ा गया है. ट्रक पर लदा कोयला अवैध है जिसे बिहार ले जाया जा रहा था. (Giridih police caught illegal coal laden truck)

Giridih police caught illegal coal laden truck
Giridih police caught illegal coal laden truck

गिरिडीह: धनबाद क्षेत्र से अवैध कोयला को लोडकर तस्कर बिहार ले जा रहे थे. तस्कर जीटी रोड से गुजर रहे थे लेकिन इसकी जानकारी जिले के पुलिस कप्तान दीपक शर्मा को लगी. जिसके बाद एसपी ने डुमरी-निमियाघाट थाना को अलर्ट किया. फलस्वरूप अवैध कोयला लदे ट्रक को डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, अनि सरोज सिंह चौधरी और सअनि विनय कुमार सिंह की टीम ने जीटी रोड और दबोच लिया.

ये भी पढ़ें:अंधेरे में कोयला लोड कर रहे थे तस्कर, मालवाहक धराया, पिता-पुत्र के साथ चार बने नामजद

ट्रक नम्बर बीआर 06 जीडी-2762 के चालक बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिला अंतर्गत रसूलपुर मठिया (शनिचरी थाना ) निवासी साहेब कुमार और खलासी इसी थाना इलाके के बासोपट्टी निवासी रम्बु कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस मामले को लेकर वाहन के चालक, खलासी के साथ मालिक और अवैध कारोबार में शामिल धंधेबाज के विरुद्ध डुमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह जानकारी जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने दी.

40 टन लदा है कोयला:एसपी ने बताया कि ट्रक पर 40 टन कोयला लदा है. बताया कि कोयला तस्करी को रोकने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है. इस धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार एफआईआर दर्ज की गई है. कहा कि आर्थिक अपराध पर जिला पुलिस जीरो टोलरेंस पर काम कर रही है. कहा कि इस तरह के अवैध धंधे में शामिल कोई भी हों बचेंगे नहीं.

दो दिनों में दूसरी कार्रवाई:यहां बता दें कि मवेशी तस्करों पर एक बाद एक कार्रवाई कर रही जिला पुलिस कोयला तस्करी पर भी सख्त दिख रही है. अभी दो दिनों के अंदर लगातार दूसरी कार्रवाई की गई है. एक दिन पूर्व पचम्बा थाना इलाके के सुन्दरटांड में छापा मारा गया और यहां एक मालवाहक को पकड़ा गया जिसपर कोयला लोड किया जा रहा था. इस मामले में भी पिता पुत्र समेत चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details