झारखंड

jharkhand

SKOKKA ऐप के माध्यम से चैटिंग कर लगाते थे चुना, पुलिस ने 7 शातिरों को दबोचा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2024, 9:16 PM IST

Cyber criminals arrested in Giridih. गिरिडीह में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इस बार पुलिस टीम ने धोखाधड़ी करने वाले सात नटवरलालों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ब्लैकमेल कर धोखाधड़ी करते थे.

Cyber criminals arrested in Giridih
Cyber criminals arrested in Giridih

गिरिडीह: पुलिस का साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है. साइबर क्राइम के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से अपराधियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस की कार्रवाई में लगातार साइबर अपराधी पकड़े जा रहे हैं और उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जा रहा है. एक बार फिर जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र से सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रतिबिंब पोर्टल की मदद से साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधियों के एक जगह बैठकर ठगी करने की सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में छापेमारी की गयी और सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि गिरफ्तार अपराधी खुद को एयरटेल पेमेंट बैंक का कर्मचारी बताकर लोगों को झांसा देते थे और उनके खाते से पैसे गायब कर देते थे. वहीं साइबर जालसाज SKOKKA ऐप के जरिए चैटिंग कर लोगों को अश्लील वीडियो भेजकर और ब्लैकमेल करके धोखाधड़ी करते हैं. बताया गया कि गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वे नकली सिम भी उपलब्ध कराते हैं. धोखाधड़ी का पैसा फर्जी खातों और एटीएम का उपयोग करके निकाला जाता है.

पकड़े गये अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चितमाडीह निवासी फिरोज अंसारी, जामताड़ा के नारायणपुर के दाभाकेंद निवासी अनिल कुमार मंडल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गप्पा निवासी बब्लू कुमार, जमुआ थाना क्षेत्र के चुंगलो निवासी आशीष मंडल और बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बरवा निवासी बंटी कुमार और अंकित कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 11 मोबाइल, 15 सिम कार्ड, 4 एटीएम, 03 पासबुक, 03 पैन कार्ड और 02 आधार कार्ड बरामद किये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details