झारखंड

jharkhand

गिरिडीह: प्रभारी मुखिया को एसीबी की टीम ने 4 दिन पहले किया गिरफ्तार, सदमे में पिता का हुआ निधन

By

Published : Jun 1, 2020, 7:38 PM IST

बगोदर प्रखंड के जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया शंकर पटेल के जेल जाने से सदमे में आए उनके पिता का आज निधन हो गया. प्रभारी मुखिया शंकर पटेल के पिता श्यामलाल महतो जरमुन्ने के पूर्व सरपंच थे. बताते हैं कि बेटे के जेल जाने से पिता सदमे में आ गए थे और तबीयत बिगड़ने से उनका निधन हो गया.

Father dies in shock after son arrested by acb in giridih
बेटे के गिरफ्तार होने के बाद सदमे में आए पिता का निधन

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर प्रखंड की जरमुन्ने पंचायत के पूर्व सरपंच श्यामलाल महतो का आकस्मिक निधन रविवार को शाम में हो गया. बताया जाता है कि बेटे के जेल जाने से वे सदमे में आ गए थे और रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया. इस घटना से माहुरी और आसपास के गांवों में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. शंकर पटेल के जेल जाने से एक तरफ परिजनों में जहां मायूसी छाई हुई थी. वहीं, दूसरी ओर परिवार के मुखिया के आकस्मिक निधन से परिजनों का हाल और भी बेहाल हो गया है. मृतक श्यामलाल महतो जरमुन्ने पंचायत के पूर्व सरपंच थे.

बता दें कि श्यामलाल महतो के बेटे शंकर पटेल ने जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया के रूप में तीन महीने पूर्व ही योगदान संभाला था. इसी बीच चार दिन पूर्व 28 मई को रिश्वत लेते हुए उन्हें और पंचायत सेवक अवधेश यादव को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था. बेटे की गिरफ्तारी के बाद श्यामलाल महतो सदमे में आ गए थे. रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हरिहरधाम के पास स्थित एस पटेल नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार ने बताया कि बेटे के जेल जाने से श्यामलाल महतो सदमे में आ गए थे. इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और निधन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details