झारखंड

jharkhand

घायल पर नजर पड़ते ही काफिला रोक गाड़ी से उतर गए मंत्री, निजी एम्बुलेंस से भेजा अस्पताल

By

Published : Jan 14, 2023, 8:31 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 9:37 PM IST

आज कल लोग अपने आप में इतने व्यस्त रहते हैं, कई बार गंभीर मामलों में भी संवेदनशीलता नहीं दिखा पाते. कई बार ऐसा होता है कि बीच सड़क घायल पड़ा होता है और राहगीर आते जाते रहते हैं, लेकिन कोई घायल को अस्तपताल तक पहुंचाने की कोशिश नहीं करता. कई बार तो ऐसा भी होता है कि लोग तस्वीर या वीडियो बनाने लगते हैं, लेकिन घायल के इलाज की व्यवस्था नहीं करते. कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को गिरिडीह में देखने को मिला. लेकिन यहां झारखंड शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सड़क बेसुध बड़े घायल को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की.

Education Minister Jagarnath Mahato
घायल को अस्पताल भिजवाते शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

गिरिडीह:झारखंड के शिक्षा मंत्री ने मानवता का धर्म निभाते हुए दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अपने निजी एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा. सड़क पर पड़े घायल को देखकर मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने काफिला को रोका और खुद वाहन से उतर कर घायल के इलाज का प्रबंध कराया. मंत्री जी के इस कार्य का चर्चा पूरे इलाके में फैल गया और लोग उनके इस कार्य की सराहना करते नहीं थक रहे हैं.


दरअसल, डुमरी विधायक सह सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो एक कार्यक्रम में भाग लेने बगोदर जा रहे थे. वह अपने आवास डुमरी के भण्डारीदाह से निकल कर डुमरी के केबी हाई स्कूल के समीप एनएच 19 से गुजर रहे थे. तभी उनकी नजर सड़क पर पड़े एक घायल पर पड़ी. फौरन मंत्री ने अपने ड्राइवर को गाड़ी रोकने को कहा और वाहन से उतर गए. अचानक मंत्री की गाड़ी रुकते ही काफिला में चल रहे सभी लोग अवाक रह गए. मंत्री जी वाहन से उतरने के बाद सड़क पर घायल के पास पहुंचे. जिसके बाद फौरन अपने निजी एम्बुलेंस को बुलवा कर घायल को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल भेजा गया. जहां उसका इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है.


घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. बताया गया कि डुमरी थाना क्षेत्र के चेगरो निवासी तालेश्वर पंडित अपने बाइक से बगोदर के कुलगो जा रहे थे. इसी दौरान उनका बाइक हाइवे पर अनियंत्रित हो गया और वह गिर पड़े. दुर्घटना में उनके सर पर गंभीर चोट लगी है. वह अचेत अवस्था में सड़क पर पड़े थे. हालांकि इस दरम्यान सड़क पर कई राहगीर गुजरते रहे और उनकी नजर घायल पर पड़ी. मगर किसी ने रुक कर घायल को इलाज के लिए नहीं भेजा. जिस कारण वह अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था. मंत्री जगरनाथ महतो के द्वारा घायल को इलाज के लिए भेजने के बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है. मंत्री जी के इस कार्य की हर तरफ सराहना की जा रही है.

Last Updated : Jan 14, 2023, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details