झारखंड

jharkhand

नये साल पर पर्यटकों को लुभा रहा खंडोली, सैलानियों की भीड़ उमड़ी

By

Published : Jan 1, 2023, 9:52 PM IST

Crowd of tourists at Khandoli Giridih
खंडोली में पर्यटकों की भीड़

नए साल को लेकर चारों तरफ खुशगवार माहौल बना हुआ है. नव वर्ष का स्वागत खूब हर्षो उल्लास के साथ किया जा रहा है. तमाम पिकनिक स्पॉट गुलजार हैं और पर्यटन स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. गिरीडीह में भी नए साल के स्वागत में लोग काफी उत्साहित हैं. गिरीडीह के मशहूर पर्यटन स्थल खंडोली में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है (Crowd of tourists at Khandoli Giridih).

खंडोली से जायजा लेते संवाददाता आबिद अंजुम

गिरीडीह:गिरडीह-बेंगाबाद मेन रोड से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर स्थित खंडोली अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के कारण लोगों को आकर्षित करता है और पर्यटक यहां खींचे चले आते हैं. गिरीडीह ही नहीं बल्कि झारखंड के अलग-अलग जिलों के अलावा देश के विभिन्न प्रदेशों से सैलानी यहां पहुंचते हैं और खंडोली की मनमोहक वादियों का भरपूर लुत्फ उठाते हैं. नये साल 2023 में यहां सैलानियों की भीड़ उमड़ी (Crowd of tourists at Khandoli Giridih). पूरा का पूरा माहौल खुशनुमा बना हुआ है. लोग नए साल के आगमन की खुशियां मना रहे हैं और पिकनिक का आनंद उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:पिकनिक स्पॉट पर जलती मिली बाइक, स्थानीय ने कहा- झगड़े के बाद हुई आगजनी, टांगी भी चली


पर्यटकों को लुभाती हैं मनोरम छटाएं: सैलानी यहां अपने पूरे परिवार के साथ आते हैं और सैर सपाटे के साथ खंडोली डैम में नौका विहार का आनंद उठाते हैं. पर्यटक बताते हैं कि खंडोली का शांत और मनभावन दृश्य खूब सुहाना लगता है. एक साथ यहां हर प्रकार का नजारा देखने को मिलता है और यहां का दृश्य काफी सुहावना लगता है.

खंडोली का मनोरम दृश्य


पिकनिक के मौसम में उमड़ता है जनसैलाब: यूं तो सालों भर खंडोली में पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन शरद ऋतु में यहां विशेष कर बाहरी पर्यटक पहुंचते हैं. दिसंबर के अंत और जनवरी के शुरुआती दौर में यहां सैलानियों की भारी भीड़ लगने लगती है. लोग खुले मैदान में डैम और पहाड़ के किनारे पिकनिक का लुत्फ उठाते हैं. साथ ही खंडोली की मनोरम वादियों का आनंद लेते हैं. पिकनिक के मौसम में यहां लगने वाली भीड़ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में रहता है.

खंडोली में पर्यटकों की भीड़


सुरक्षा के होते हैं पुख्ता इंतजाम: सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहता है. जगह जगह बैरिकेडिंग की जाती है और वाहन जांच किए जाते हैं. वहीं पूरे पिकनिक स्पॉट में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाती है. पुलिस के वरीय अधिकारी यहां पहुंचते हैं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहते हैं. बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह बताते हैं कि पर्यटकों को भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण देने के लिए पुलिस टीम लगी रहती है. शराब के सेवन पर प्रतिबंध रखा गया है और बाइक राइडर्स पर भी कड़ी निगाहें रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को स्वच्छ वातावरण दिए जाने का भरपूर प्रयास प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने पर्यटकों से भी प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है ताकि बेहतर और स्वच्छ माहौल में लोग पिकनिक का लुत्फ उठा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details