झारखंड

jharkhand

गिरिडीह: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे का किया विरोध, हुड़दंगियों को पुलिस ने खदेड़ा

By

Published : Feb 14, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 3:41 PM IST

वैलेंटाइन डे का बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. गिरिडीह के खंडोली पर्यटन स्थल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कुछ प्रेमी जोड़े के साथ बदसलूकी की. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हुड़दंगियों को मौके से खदेड़ा. पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया है.

bajrang-dal-workers-opposed-valentine-day-in-giridih
वैलेंटाइन डे का विरोध

गिरिडीह: वैलेंटाइन डे प्रेमी जोड़े के लिए बहुत खास दिन होता है. प्रेमी युगल इस दिन का इंतजार बड़े बेसब्री से करते हैं. वैलेंटाइन डे के दिन प्रेमी युगल पार्क, रेस्तरां आदि में जाकर एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं, लेकिन इन सब के बीच कई संगठन वैलेंटाइन डे का विरोध करते हैं और प्यार पर पहरा लगाने का काम करते हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: वैलेंटाइन डे स्पेशल: प्यार का इजहार करना हुआ महंगा, कोरोना ने बढ़ाई गुलाब की कीमत


जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत प्रसिद्ध खंडोली पर्यटन स्थल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे का विरोध किया. काफी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता खंडोली पहुंचे और कई युवक युवतियों को वैलेंटाइन डे नहीं मानने की नसीहत दी. उन्होंने भगवा झंडा लहराकर नारेबाजी करते हुए वैलेंटाइन डे का बहिष्कार किया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर एक युवक के साथ मारपीट करने का आरोप भी आरोप लगा है. खंडोली घूमने पहुंचे कुछ लोगों ने कार्यकर्ताओं पर हुड़दंग करने का आरोप भी लगाया है.

पुलिस ने हुड़दंगियों को हिरासत में लिया
मामले की सूचना मिलने के बाद मौके बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को शान्तिपूर्ण विरोध करने की चेतावनी दी. इस दौरान हुड़दंग मचाने वाले युवकों को खदेड़ा गया. पुलिस ने मौके से कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया है.

Last Updated : Feb 14, 2021, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details