झारखंड

jharkhand

गिरिडीह में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 साइबर अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 30, 2023, 1:50 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 1:56 PM IST

20 cyber thugs arrested in Giridih. गिरिडीह पुलिस ने जिले में अलग-अलग स्थानों में छापेमारी कर 20 साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. साइबर अपराधियों के पास से दो लग्जरी कार और दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/30-December-2023/jhgir01cyberkekhilafbadikarywaipkgjh10006_30122023130913_3012f_1703921953_279.jpg
20 Cyber Thugs Arrested

20 साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीहः साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक ही दिन 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी जमुआ के बेहराडीह समेत अलग-अलग स्थानों से की गई है. पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से साइबर ठगी के पैसे से खरीदे गई दो एसयूवी कार और चार बाइक बरामद किया है. साथ ही साइबर अपराधियों के पासा से 1 लाख, 38 हजार,100 रुपए बरामद किए गए हैं. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है.

साइबर अपराधी ऐसे करते थे ठगीः एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी लोगों को मातृत्व योजना का लाभ, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एप्प का प्रयोग करते हुए खुद को बैंक अधिकारी बता कर ठगी करते थे. इसके अलावा रिमोर्ट एक्सेस एप्प का लिंक भेजकर उसे इंस्टॉल कराते थे और ठगी करते थे. साथ ही गूगल सर्च इंजन पर गूगल सर्च ऑप्टिमाजेशन के माध्यम से फर्जी कुरियर सर्विस का एड बनाकर उसपर अपना फर्जी मोबाइल नंबर हेल्पलाइन नंबर के तौर पर डालकर ठगी करते थे. गिरफ्तार साइबर अपराधी फर्जी सिमकार्ड का भी उपयोग करते थे.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में ये हैं शामिलः गिरफ्तार साइबर अपराधियों में जमुआ के बेहराडीह निवासी विकास मंडल, मनोहर मंडल, अजय मंडल, बधैडीह निवासी अजनबी मंडल, गांडेय के प्रहरीडीह निवासी सराफत अंसारी, गांडेय के दीपू कुमार साव, गांडेय मोहनडीह के सुमन कुमार शर्मा, ओझाडीह निवासी शेख गुड्डू, रकसकुट्टो निवासी डब्लूय कुमार तुरी, बेंगाबाद के साठीबाद निवासी भीखलाल मंडल, सुरेंद्र कुमार मंडल, कृष्णा कुमार मंडल, ओमप्रकाश मंडल, प्रदीप मंडल, सोनबाद के सुभाष राय, देवघर के मधुपुर थाना अंतर्गत लखना मुहल्ला निवासी मो इकराम अंसारी, सारवां के दोंदिया निवासी रियाज अंसारी, कासीटांड़ निवासी जावेद अंसारी, जाबीर अंसारी, पथरौल थाना अंतर्गत टेकरा निवासी मेराजउद्दीन अंसारी शामिल हैं.

छापेमारी दल में ये थे शामिलः छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी संदीप सुमन, पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार, सरोज मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार, सुबल डे, गौरव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार, आरक्षी गजेंद्र कुमार, साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, जितेंद्र नाथ महतो, हवलदार सुरेश यादव, आशुतोष कुमार रंजन और सुरेश यादव.

Last Updated :Dec 30, 2023, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details