झारखंड

jharkhand

वज्रपात से पांच युवक झुलसे, दो की मौत

By

Published : Oct 12, 2022, 9:16 PM IST

फिर झारखंड में वज्रपात की घटना घटी (thunderbolt in jharkhand) है. अब पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र में वज्रपात (thunderbolt in East Singhbhum district) से दो युवकों के परिजनों पर कुदरत का कहर टूटा. यहां बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े पांच युवक वज्रपात की चपेट में आ गए.

thunderbolt in East Singhbhum district
झारखंड में वज्रपात की घटना

पूर्वी सिंहभूमःपूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र के माटकू पंचायत अंतर्गत तिलाईडीह गांव में बुधवार शाम तेज बारिश के बाद वज्रपात हो (thunderbolt in East Singhbhum district) गया. इस दौरान वज्रपात की चपेट में आकर पांच लोग झुलस गए. झुलसे लोगों को अस्पताल ले जाया गया, मगर सदर अस्पताल जमशेदपुर में इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं गांव में दो लोगों की मौत से शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें-कॉमन अलर्ट प्रोटोकॉल की अनदेखी कर खतरे में डाली जा रही जिंदगी, इस मानसून सीजन में लोगों को नहीं दिया कोई अलर्ट

मिली जानकारी अनुसार बुधवार शाम भारी बारिश से बचने के लिए गांव के ही पांच युवक रोहित सरदार, डब्बू सरदार, शिव नाथ सरदार, दुलाल सरदार, इंद्रजीत सरदार, सोदरा सरदार सभी एक पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी दौरान जोरदार वज्रपात हुआ, हादसे में पांचों युवक वज्रपात की चपेट में आकर झुलस गए. घटना की सूचना मिलने के बाद घायलों को विधायक संजीव सरदार के एंबुलेंस से पोटका सीएचसी एवं गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया.

इसी दरमियान अस्पताल में इलाज के दौरान 22 वर्षीय राहुल सरदार और 26 वर्षीय इंद्रजीत सरदार की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पोटका के विधायक संजीव सरदार सदर अस्पताल जमशेदपुर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की. विधायक ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.

झारखंड में क्यों ज्यादा होता है वज्रपातःभूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार झारखंड के गर्भ में बड़ी मात्रा में खनिज भरे हैं जो आसमान से गिरने वाली बिजली को आकर्षित करते हैं. इसके साथ-साथ पठारी क्षेत्र होने की वजह से भी पूरा झारखंड आसमानी बिजली गिरने के प्रभाव वाले क्षेत्र में आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details