झारखंड

jharkhand

स्वर्णरेखा नदी में डूबने से किशोर की मौत, परिवार में छाया मातम

By

Published : Jul 4, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 4:50 PM IST

स्वर्णरेखा नदी में डूबने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम है.

स्वर्णरेखा नदी में डूबने से किशोर की मौत
Teenager drownined in swarnrekha river

जमशेदपुर: जिले के मानगो थाना क्षेत्र के श्यामनगर निवासी टोपनो नायक के 12 वर्षीय बेटे की मौत स्वर्णरेखा नदी में नहाने के दौरान हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम है.

देखें पूरी खबर

स्थानीय लोगों ने बताया कि नहाते-नहाते किशोर गहरे पानी में चला गया और डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वह चौथी कक्षा का छात्र था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मछुआरों की सहायता से काफी मशकक्त के बाद शव बरामद किया.

किशोर के पिता टोपनो नायक ने बताया कि उसका बेटा स्वर्णरेखा नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया था. पहले वह नदी में नहाने नहीं जाता था, लेकिन दो तीन-दिनों से वह कुछ दोस्तों के साथ नदी में नहाने चला जाता था. उसे नदी जाने के लिए बार-बार मना किया जाता था, लेकिन चुपके से वह दोस्तों के साथ घर से निकल जाता था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jul 4, 2020, 4:50 PM IST

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details