झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी, जेल के कई वार्ड से तंबाकू बरामद

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2023, 5:25 PM IST

Raid in ghaghidih central jail Jamshedpur. प्रशासन की टीम ने जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने जेल के एक-एक वार्ड की तलाशी ली. जांच के दौरान जेल के कई वार्ड से तंबाकू बरामद किया गया. छापेमारी का नेतृत्व धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा ने किया था. Dhalbhum SDO raided Jamshedpur jail. Raid in Jamshedpur jail.

Dhalbhum SDO Raided Jamshedpur Jail
Raid In Ghaghidih Central Jail Jamshedpur

जमशेदपुरः घाघीडीह सेंट्रल जेल जमशेदपुर में बुधवार को धालभूम एसडीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई. वहीं छापेमारी से जेल कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. एसडीओ पीयूष सिन्हा के नेतृत्व में पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने जेल के विभिन्न वार्डों की तलाशी ली. इस दौरान की वार्डों से नशीला पदार्थ बरामद हुआ है.

लगभग तीन घंटे तक चली छापेमारीः प्रशासन और पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी से जेल में मौजूद कैदियों में भी हड़कंप मच गया. इस दौरान टीम ने सेंट्रल जेल के सभी वार्डों की गहन जांच की. इस दौरान जेल अधीक्षक और जेलर भी मौजूद रहे. टीम ने करीब तीन घंटे तक जेल में छापेमारी की. वहीं छापेमारी के दौरान जेल से किसी को भी बाहर जाने या अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं थी.

जेल प्रशासन के खिलाफ एसडीओ को मिली थी शिकायतः जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन को सूचना मिली थी की जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल के अंदर अपराधियों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. साथ ही यह भी जानकारी मिली थी कि जेल के अंदर से ही अपराधी अपने गुर्गों के माध्यम से अपराध करवा रहे हैं. इस सूचना के बाद प्रशासन एक्टिव हो गया और फौरन टीम गठित कर जेल में छापेमारी की गई.

जेल के कई वार्डों से तंबाकू बरामदः धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान क्यूआरटी भी मौजूद थी. इस संबंध में एसडीओ पीयूष सिन्हा ने बताया की जेल के एक-एक वार्ड, अस्पताल, शौचालय और अन्य जगहों में टीम ने जांच की है. इस दौरान छापामारी में जेल से तंबाकू बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में फायरिंगः अपराधियों ने युवक को मारी गोली, पुलिस हिरासत में तीन लड़के

ये भी पढ़ें-आदिवासी सेंगेल अभियान प्रमुख सालखन मुर्मू को पुलिस ने किया नजरबंद, जानिए क्या है कारण

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर के बाल सुधार गृह से तीन किशोर दीवार फांदकर फरार, पुलिस ने शुरू की छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details