झारखंड

jharkhand

जमशेदपुरः विधायक सरयू राय चलाएंगे कोरोना टीकाकरण जागरुकता अभियान, इन नंबरों पर ले सकते हैं मदद

By

Published : Mar 27, 2021, 10:01 PM IST

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय कोरोना वैक्सीनेशन के लिए क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाएंगे. इस दौरान 45 वर्ष के ऊपर के हर नागरिक से टीका लेने की अपील की जाएगी. विधायक ने इस संबंध में टोल फ्री नंबर (1800 12112395) जारी किया है.

सरयू राय

जमशेदपुरः जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरुकता अभियान चलाएंगे. आगामी 1 अप्रैल से क्षेत्र के नागरिकों के बीच टीकाकरण हेतु अभियान चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःमंत्री सत्यानंद भोक्ता बजा रहे हैं झाल, अपनी ही सरकार के आदेश को दिखा रहे हैं ठेंगा

इसके लिए भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से कोरोना वायरस से बचाव हेतु 45 वर्ष के ऊपर के हर नागरिक को टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लेने का आग्रह करेंगे. विधायक ने बताया कि पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की जनता टीकाकरण केंद्र में जाकर निःशुल्क टीका ले सकते हैं.

  • ये हैं केंद्र
    शहरी स्वास्थ्य केंद्र बिरसानगर जोन नंबर 5 (आयुष्मान भारत केंद्र)
  • शहरी स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मी नगर
  • सामुदायिक केंद्र टाटा स्टील नामदा बस्ती भालूभाषा बारीडीह
  • साकची स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी
  • एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

इस टीकाकरण कार्य में जनता को कोई परेशानी ना हो इसके लिए विधायक सरयू राय द्वारा एक समिति का गठन किया गया है ताकि जनता को किसी तरह का असुविधा होने पर उक्त समिति के सदस्यों से जनता संपर्क कर सकती है.

समिति में पूर्व विधानसभा के संयोजक अजय सिन्हा मोबाइल नंबर 8797232 034, विधायक के स्वास्थ्य प्रतिनिधि संजीव मुखर्जी मोबाइल नंबर 799 230 2701 तथा विधानसभा कार्यालय प्रभारी अशोक कुमार मोबाइल नंबर 9131561573 शामिल हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800 12112395 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details