झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर पुलिस लाइन में महिला कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या, आर्थिक तंगी से थी परेशान

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 1:30 PM IST

जमशेदपुर में एक महिला कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या कर ली. वो पुलिस लाइन में रहती थी. आत्महत्या के कारणों की छानबीन की जा रही है. constable committed suicide in Jamshedpur

constable committed suicide in Jamshedpur
constable committed suicide in Jamshedpur

जमशेदपुर में एक महिला कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या कर ली

जमशेदपुरः गोलमुरी क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में एक महिला कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या कर ली है. कॉन्स्टेबल का नाम ललिता कुमारी है, वो 45 साल की थी. सीसीआर डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः धनबाद के विवाहित युवक ने की आत्महत्या, पत्नी से विवाद के बाद समाप्त कर ली अपनी इहलीला

महिला कॉन्स्टेबल ने की खुदकुशीः बता दें कि जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन में रहने वाली 45 वर्षीय ललिता कुमारी नामक कांस्टेबल ने खुदकुशी कर ली. काफी देर तक घर में नहीं दिखने के बाद घरवालों ने खोजबीन की तो पता चला कि ललिता छत से नीचे कूद गई है. घटना के बाद आस पास के लोग जमा हो गए. परिजन उसे तत्काल टीएमएच लेकर पहुंचे, जहां इलाज के क्रम में ही उसकी मृत्यु हो गई.

पुलिस कर ही छानबीनःघटना की सूचना मिलते ही सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता घटना स्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. घटना के बाद पुलिस लाइन में भी शोक का माहौल है. मामले में सीसीआर डीएसपी ने ललिता कुमारी के पति, बच्चों और आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की है.

आर्थिक तंगी से थी परेशानः सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि ललिता कुमारी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थी. वो घर में अकेली कमाने वाली थी. उनका पति नशे का आदि है, जिसके कारण घर में विवाद होता था. ललिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, उसके दो बेटे और एक बेटी है जो पढ़ाई करते हैं. उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि एक बेटा अपनी मां से आईफोन लेने की जिद कर रहा था, लेकिन वो आर्थिक परेशानी को लेकर काफी तनाव में थी. सीसीआर डीएसपी ने कहा कि सभी बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated :Nov 10, 2023, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details