झारखंड

jharkhand

जमशेदपुरः बदमाशों ने ठेकेदार को मारी गोली, पुलिस मामले की जांच में जुटी

By

Published : Aug 6, 2020, 10:11 PM IST

जमशेदपुर में चेपा पुल बस्ती के पास वाहन पर सवार बदमाशों ने सिविल ठेकेदार जावेद को गोली मारकर घायल कर दिया.

ठेकेदार को मारी गोली
ठेकेदार को मारी गोली

जमशेदपुरः जिले में एक ठेकेदार को गोली मारने का मामला सामने आया है. आजाद नगर थाना अंतर्गत चेपा पुल बस्ती के पास गुरुवार को दोपहिया वाहन पर सवार बदमाशों ने आजादनगर निवासी सिविल ठेकेदार जावेद को गोली मारकर घायल कर दिया.

आजाद नगर थाना क्षेत्र के अलबेला गार्डन के पास गुरुवार को मानगो पुरुलिया रोड निवासी सिविल ठेकेदार जावेद पर अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की. हालांकि गनीमत रही कि जावेद के हाथ में एक गोली लगी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में लगातार बढ़ता कोरोना, 15,130 संक्रमित, 142 की मौत

घायल ने बताया कि चेपा पुल से वापस घर लौटने के क्रम में सड़क के किनारे दो युवक आपस में लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे तभी अचानक से दोपहिया वाहन में सवार युवकों ने जावेद पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

घायल इतने में कुछ समझ पाता कि अपराधियों ने हाथ में गोली मार दी. हालांकि घायल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर शहर के सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट पहुंचे. फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश स्थानीय पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details