झारखंड

jharkhand

पूर्वी सिंहभूम के पोटका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, जिला को दी योजनाओं की सौगात

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2023, 5:49 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 5:58 PM IST

CM Hemant Soren launched many schemes in Potka. पूर्वी सिंहभूम के पोटका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए. यहां उन्होंने 452 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया.

CM Hemant Soren in Sarkar Aapke Dwar program at Potka in East Singhbhum district
पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन

पूर्वी सिंहभूम के पोटका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन

पूर्वी सिंहभूमः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गुरुवार को जमशेदपुर से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पोटका प्रखंड के मानपुर पंचायत के सावनाडीह मैदान पहुंचे. ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत पारंपरिक नृत्य एवं गान के साथ किया गया. सीएम व अतिथियों का स्वागत उपायुक्त मंजुनाथ भंजत्री ने किया. मुख्यमंत्री के साथ मंत्री चंपई सोरेन व सत्यानंद भोक्ता, विधायक रामदास सोरेन, विधायक संजीव सरदार, विधायक समीर मोहंती, विधायक मंगल कांलिदी भी मौजूद रहे.

मुख्‍यमंत्री ने जनता को दिए कई तोहफेः पूर्वी सिंहभूम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 352 योजनाओं का शिलान्यास और 100 योजनाओं का उद्घाटन किया. 02 लाख 26 हजार से अधिक लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया. कुल 551.46 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के साथ में परिसंपत्ति का वितरण हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा आपके लिए कई योजनाएं हैं, आप सभी इसका लाभ लें, कोई नहीं छूटे, इसका प्रयास किया जा रहा है. यह सरकार सुनती भी है, देखती भी है और घर-घर पहुंचती भी है, कोई भी बच्ची पढ़ाई नहीं छोड़ेगी. किसान, श्रमिक के बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर बन सकें, इसके लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए सरकार बैंकों के माध्यम से आर्थिक सहयोग करेगी और इसमें गारंटर खुद सरकार बनेगी.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अबुआ आवास योजना के तहत राज्य सरकार ने आठ लाख आवास निर्माण का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए आवेदन प्राप्त हो रहें हैं, अगर इसके अतिरिक्त भी आवास निर्माण की आवश्यकता हुई तो आपकी सरकार इसके लिए प्रयास करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 20 वर्ष तक पूर्व की सरकार अंधी, गूंगी और बहरी थी, हमारी सरकार देखती भी है, सुनती भी और आपके घर तक पहुंचती भी है. उन्‍होंने आगे कहा कि पूर्व की सरकार ने अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने काम में लगा रखा था, अब यही कर्मचारी जनता की सेवा में लगे हैं.

इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री ने फूलो झानो समृद्धि योजना की राशि 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर देने की घोषणा की. इतना ही नहीं, मुख्‍यमंत्री ने अब दूसरों के घर या कंपनी में गाड़ी चलाने वाले चालक को वाहन देने की घोषणा भी की. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब कोई बच्ची माता-पिता की बोझ नहीं बनेगी, वह जितना पढ़ना चाहेगी, सरकार पैसा देगी. अपनी बात को जारी रखते हुए सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने माना था कि झारखंड में 8 लाख गरीब को आवास चाहिए. लेकिन पैसा नहीं दिया इसलिए हम अबुआ आवास योजना लेकर आए हैं, पहले चरण के लिए 15 हजार करोड़ रुपये रखा है. बता दें कि पोटका में भारी बारिश के के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुनने के लिए दूर-दूर से ग्रामीणों की भीड़ सभास्थल पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- पूर्वी सिंहभूम दौरे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, लोगों को दी करोड़ों की योजनाओं की सौगात

इसे भी पढे़ं- खरसावां को सीएम हेमंत सोरेन ने दी 370 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात, कहा- विपक्ष को टीन के चश्मे से नहीं दिखता झारखंड का विकास

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, जिला को दी 309 करोड़ की 19 योजनाओं की सौगात

Last Updated : Dec 7, 2023, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details