झारखंड

jharkhand

संथाल परगना के बंदोबस्त पदाधिकारी सुनील कुमार पर दुर्व्यवहार का आरोप, एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2023, 9:04 AM IST

संथाल परगना के बंदोबस्त पदाधिकारी पर एससी-एसटी एक्ट तहत मामला दर्ज हुआ है. हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. Case against Santhal Pargana Settlement Officer

Case against Santhal Pargana Settlement Officer Sunil Kumar under SC ST Act
Case against Santhal Pargana Settlement Officer Sunil Kumar under SC ST Act

दुमकाः संथाल परगना के बंदोबस्त पदाधिकारी सुनील कुमार के खिलाफ अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति थाना में एससी/ एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह एफआईआर सदर प्रखंड के हिजला रोड की निवासी सुनीता मरांडी ने दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ेंःशिकंजे में अवैध कोयला उत्खनन का सरगना, तहखाने में बंद होकर बच न सका कोल माफिया संजय मंडल

क्या है सुनीता मरांडी के एफआईआर मेंःपीड़िता सुनीता मरांडी ने लिखित आवेदन में बताया कि इसी माह 12 अक्टूबर को दोपहर एक बजे के करीब वह सहयोगी रीता टोप्पो के साथ आरटीआई आवेदन लेकर बंदोबस्त कार्यालय पहुंची थी. जहां बंदोबस्त पदाधिकारी सुनील कुमार आवेदन देख आग बबूला हो गए. उन्होंने गाली-गलौज की और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धक्का देकर चेंबर से निकाल दिया. पीड़िता सुनीता मरांडी ने दावा किया है कि सारी घटना कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. उन्होंने बंदोबस्त पदाधिकारी के रवैये का विरोध भी किया.

थाना प्रभारी ने दी जानकारीःमामले में थाना प्रभारी सुजीत उरांव ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 7/23 के तहत भादवि की धारा 341, 323, 504, 506, 354 एवं 3 (आई) (आर) (एस) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले के अनुसंधानकर्ता दुमका एसडीपीओ नुर मुस्तफा हैं. उनके द्वारा जांच करके की कारवाई की जाएगी.

बंदोबस्त पदाधिकारी ने आरोपों को बेबुनियाद कहाःइस एफआईआर के संबंध में जब बंदोबस्त पदाधिकारी सुनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगे सारे आरोप पूरी तरह से झूठे और बेबुनियाद हैं. मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, जांच में सारा सच सामने आ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details