झारखंड

jharkhand

एकतरफा प्यार में प्रेमी ने व्यवसायी की बेटी को लगाई आग, हालत नाजुक

By

Published : Aug 23, 2022, 10:23 AM IST

Updated : Aug 23, 2022, 11:15 AM IST

दुमका में एकतरफा प्यार में लड़की की हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. दुमका में दोस्ती का दबाव डाल रहे दूसरे धर्म के युवक ने व्यवसायी की बेटी को आग लगा दी. Attempt to kill girl case में पुलिस ने पूछताछ की है.

Attempt to kill girl in Dumka in unrequited love businessman daughter set on fire
एकतरफा प्यार में प्रेमी ने व्यवसायी की बेटी को लगाई आग

दुमकाःउपराजधानी दुमका में एकतरफा प्यार में युवक ने युवती पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. इससे युवती गंभीर रूप से जल गई. वारदात के बाद आनन फानन में उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मोहल्ले की है. घटना की जानकारी पर Attempt to kill girl case को लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रजीत सिंह और एसडीपीओ नुर मुस्तफा ने हॉस्पिटल पहुंच कर पूछताछ की है. लड़की दुमका के एक व्यवसायी की बेटी है.

ये भी पढ़ें-इंदौर स्वर्णबाग अग्निकांड: एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने लगाई थी 'मोहब्बत की आग' 7 लोगों की गई जान ? आरोपी गिरफ्तार

दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था. अंकिता के घर वालों ने बताया कि उनकी बेटी 12 वीं कक्षा की छात्रा है. शाहरूख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया था. तभी से वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था. आरोप है कि अंकिता जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़का तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा.

सुनें क्या कहते हैं एसडीपीओ

अंकिता के परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह अंकिता घर में सोई हुई थी. इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी. इधर मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (FJMCH)में भर्ती अंकिता के परिजनों से पूछताछ की है.


दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि हम लोग इस मामले की जांच करने पहुंचे थे. मामला एकतरफा प्यार का है और शाहरूख ने अंकिता जलाकर मारने का प्रयास किया है. इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इधर, बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated :Aug 23, 2022, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details