झारखंड

jharkhand

धनबाद में एक ही रात पांच घरों में चोरी, नशीला स्प्रे छिड़क कर लाखों की संपत्ति ले उड़े चोर

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2024, 2:03 PM IST

Theft From five houses in Dhanbad. धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में विफल साबित हो रही है. शहर में आए दिन घरों में चोरी हो रही है. ताजा मामला लोदना ओपी क्षेत्र का है. जहां चोरों ने पांच घरों में चोरी की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-January-2024/jh-dha-01-chori-visbyte-jh10002_05012024113237_0501f_1704434557_874.jpg
Theft From Five Houses

धनबादःजिले के लोदना ओपी क्षेत्र में चोरों ने एक साथ पांच घरों को निशाना बनाया है. चोरों ने पांच घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने घरों से नगदी समेत लाखों रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नशील स्प्रे छिड़क कर लोगों को किया बेहोश, इसके बाद की चोरीः जानकारी के अनुसार लोदना ओपी क्षेत्र के मधुबन कुजामा में 40 धौड़ा कॉलोनी है. जहां चोरों ने एक ही दिन में पांच घरों में चोरी की है. चोर पांच घरों से लगभग 4 लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर चंपत हो गए. चोरों ने नशीला स्प्रे छिड़क कर घर के सदस्यों को बेहोश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया है. करीब ढाई लाख रुपए के गहने मोबाइल, नगद रुपए समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी कर भाग निकले.

इनके घरों में हुई चोरीः चोरों ने कॉलोनी के अशोक पासवान, भोला पासवान, अमित कुमार के यहां से कीमती सामान और कपड़े ले गए. घटना की जानकारी सभी घर वालों को सुबह स्प्रे के असर के बाद जगने पर हुई. घर वाले अपने घर के सामानों को बिखरा हुआ पाया. जिसके बाद घर वालों को मालूम चला कि चोरी की घटना हुई है. इसके बाद भुक्तभोगियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और जल्द चोरों को पकड़ने और सामान रिकवरी करने की मांग की है.
लाखों के आभूषण पर किया हाथ साफः इस संबंध में भुक्तभोगी लक्ष्मी देवी ने बताया कि घर के सभी सदस्य सो रहे थे. तभी बगल के सटे घर से चोर घर में प्रवेश कर गए और नशे का स्प्रे छिड़क कर सभी को गहरी नींद में सुला दिया. फिर कमरे को लॉक कर आलमीरा में रखे ढाई लाख रुपए और गहने की चोरी हुई है. साथ ही सोने के मंगलसूत्र, दो सोने का गला सेट, ऐपल मोबाइल, चांदी का पायल, तीन मोबाइल, शादी में मिला आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. लक्ष्मी देवी ने बताया कि वैसे तो परिवार के सदस्य सुबह जल्दी उठ जाते हैं, लेकिन आज सभी की नींद लेट से खुली. सुबह जब परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो उन्हें चोरी का एहसास हुआ. अलमारी का सामान बिखरा पड़ा हुआ था.
पड़ोस के घर की छत से घुसे चोरः वहीं अमित कुमार ने बताया कि करीब 12 बजे कैरमबोर्ड खेल कर सो गए थे. करीब 3 बजे चोरों ने बगल वाले घर की छत के सहारे मेरे घर में प्रवेश किया और नशे की दवा स्प्रे छिड़क कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर अपने साथ नगद, गहने, एटीएम, जरूरी कागजात अपने साथ ले गए हैं. पुलिस से मामले की शिकायत की गई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details