ETV Bharat / state

धनबाद शहर के बीचोबीच स्थित हनुमान मंदिर में चोरी, एक लाख की संपत्ति चुरा ले गए चोर

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2024, 2:12 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 2:20 PM IST

Hanuman temple of Dhanbad. धनबाद में चोरों ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं. मामला रणधीर वर्मा चौक स्थित बजरंगबली मंदिर का है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

धनबाद में हनुमान मंदिर में चोरी

धनबादः जिले में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. चोर अब मंदिर को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के रणधीर वर्मा चौक स्थित बजरंगबली मंदिर का है. जहां चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर बजरंगबली को पहनाए गए मुकुट और कंगन सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिए. सुबह मंदिर के पुजारी को घटना की जानकारी हुई है. घटना की सूचना पुजारी के द्वारा पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

घटना की जानकारी देते हुए पुजारी मुरलीधर मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन के भांति वो मंदिर खोलने पहुंचे. जिसके बाद देखा कि ताला टूटा हुआ है. भीतर जाकर देखने पर पाया कि बजरंगबली के दोनों हाथ और पैर का कड़ा के साथ मुकुट गायब है. साथ ही कुछ अन्य मूर्ति भी गायब है. उन्होंने बताया कि शिवलिंग के ऊपर चांदी का सर्प था, जिसके चोर लेकर फरार हो गए है. इसके साथ ही रामलला की एक चांदी की मूर्ति चोर लेकर भाग गए. पुजारी के मुताबिक चोरी हुई चांदी के सामानों की कीमत करीब एक लाख है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

बता दें कि शहर के बीचो-बीच रणधीर वर्मा चौक के पास यह मंदिर स्थित है. लगातार निगरानी भी होती रहती है. लोगों का आवागमन भी जारी रहता है. ऐसे में मंदिर में इस प्रकार की घटना होना, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. हालांकि रणधीर वर्मा चौक पर सीसीटीवी लगे हुए हैं जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. पुजारी ने यह अंदाजा लगाया कि घटना मध्य रात्रि दो से तीन बजे के बीच की हो सकती है. बहरहाल अब पुलिसिया जांच और अनुसंधान के बाद ही चोर का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में चोरों का आतंक! बैंककर्मी के घर का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति लेकर हुए फरार

रांची में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाशः सेल्फ ड्राइव के नाम पर लेते थे किराये पर गाड़ी, फिर हो जाते फरार

दुमका में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 11 बाइक के साथ 4 गिरफ्तार

Last Updated :Jan 4, 2024, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.