झारखंड

jharkhand

नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राजिंदर सिंह जीता कांस्य पदक, धनबाद में किया गया भव्य स्वागत

By

Published : Dec 7, 2022, 7:14 PM IST

National Shooting Championship

नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (National Shooting Championship) में धनबाद के राजिंदर सिंह कांस्य पदक विजेता बने हैं. बुधवार को राजिंदर सिंह धनबाद पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया है.

धनबाद: 65वां नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (National Shooting Championship) का केरल के तिरुवंतपुरम में आयोजन किया गया था. इस चैंपियनशिप में धनबाद के राजिंदर सिंह विरदी कांस्य पदक विजेता बने. बुधवार को राजिंदर धनबाद पहुंचे तो धनबाद राइफल क्लब की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. क्लब की ओर से फूल माला पहनाने के साथ साथ ढोल नगाड़ा बजाकर स्वागत किया.

यह भी पढ़ेंःनेशनल शूटर विभूति प्रसाद सिंह को याद कर भावुक हुए शिष्य, कहा- उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता

शूटर राजिंदर सिंह विरदी ने कहा कि केरला में आयोजित ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में लगभग 5 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. झारखंड के धनबाद से सिर्फ हम प्रतियोगिता में शामिल हुए और कांस्य पदक जीता. उन्होंने कहा कि प्रथम पुरस्कार बीएसएफ के जवान को मिला. इस चैंपियनशिप में सीआरपीएफ, बीएसएफ और अन्य शूटर प्रतिभागी भाग लिए थे. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में कई उत्कृष्ट प्रतिभागियों ने अपना जौहर दिखाया.

देखें वीडियो

धनबाद राइफल क्लब के सदस्य ने बताया कि राजिंदर सिंह विरदी काफी तेजतर्रार और उत्कृष्ट निशानेबाजी हैं. केरला में 65वां नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और कांस्य पदक विजेता बना. उन्होंने धनबाद के साथ साथ झारखंड का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि धनबाद राइफल क्लब की ओर से राजिंदर सिंह का स्वागत किया गया है. उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को निशानेबाज राजिंदर से प्रेरणा लेने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details