झारखंड

jharkhand

SNMMCH में इलाज के लिए पहुंचने वाले सावधान! छीनकर नहीं मोबाइल फोन मांगकर फरार हो जाते हैं उचक्के

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 11:21 AM IST

Updated : Dec 2, 2023, 11:31 AM IST

Mobile theft in SNMMCH of Dhanbad. धनबाद के एसएनएमएमसीएच में मरीज के मोबाइल की चोरी की घटना एक बार फिर से सामने आई है. इस बार गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक मरीज को झांसे में लेकर उसका मोबाइल लिया और फरार हो गया.

Crime Patients mobile stolen at SNMMCH in Dhanbad
धनबाद के एसएनएमएमसीएच में मरीज के मोबाइल की चोरी

धनबाद के एसएनएमएमसीएच में मरीज के मोबाइल की चोरी की घटना, जानकारी देते परिजन

धनबादः अगर आप एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) में इलाज कराने पहुंच रहें तो जरा सावधान हो जाइए, क्योंकि चोर उचक्के आपका मोबाइल फोन लेकर फरार हो सकते हैं. यहां चोर उचक्के मोबाइल छीन नहीं रहे बल्कि मरीज से बात करने के लिए मोबाइल मांगे रहे हैं और फिर फोन लेकर फरार हो जा रहे हैं. परिजन की तबीयत बिगड़ जाने की बात कहकर मोबाइल मांगने के बाद चोर मौके से निकल गए. ये घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक मरीज के साथ हुई है.

ये पूरा मामला धनबाद के एसएनएमएमसीएच की नई सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड का है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ामुर्गा के रहने वाले सुरेश भंडारी को सांप ने काट लिया. जिसके बाद उसकी पत्नी ज्योत्सना भंडारी उसे लेकर एसएनएमएमसीएच के सेंट्रल इमरजेंसी पहुंचीं. सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड में सुरेश भंडारी स्ट्रेचर पर पड़ा हुआ था, उनकी पत्नी भी साथ में थीं. सुरेश अपने हाथ में मोबाइल लिए हुए था.

इसी बीच एक युवक उनके पास पहुंचा और उसने सुरेश से मोबाइल मांगी. युवक ने कहा कि उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है और उसके पास मोबाइल नहीं है. यह बात सुनकर सुरेश ने उसे अपना मोबाइल फोन दे दिया. पत्नी अपने पति के इलाज के लिए परेशान थी. इसी बीच युवक मौके का फायदा उठाकर मोबाइल बात करने के बहाने लिया और फिर धीरे से निकल गया. थोड़ी देर बाद पति और पत्नी दोनों उस युवक को इधर उधर खोजने लगे लेकिन आसपास उसका पता नहीं चला.

इस बीच मरीज की पत्नी ज्योत्सना पुरानी इमरजेंसी वार्ड समेत अस्पताल परिसर में अन्य जगहों पर मोबाइल लिए युवक की तलाश की लेकिन वह युवक नहीं मिला. इसके बाद मरीज सुरेश की पत्नी ने मोबाइल पर कई बार कॉल किया लेकिन मोबाइल तीन चार बार रिंग होने के बाद स्विच ऑफ बताने लगा. अब वो अब समझ चुकी थीं कि उनका मोबाइल उचक्के लेकर भाग गए हैं. इसके बाद उनके द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. चोरी हुए मोबाइल फोन की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad SNMMCH Fight: मोबाइल चोर की जमकर पिटाई, मरीज के फोन पर किया था हाथ साफ

इसे भी पढ़ें- SNMMCH में अव्यवस्था का आलम, फर्श और स्ट्रेचर पर होता है मरीजों का इलाज!

इसे भी पढ़ें- Giridih News: दो माह पहले हुई मोबाइल की चोरी के आरोप में युवक को बांधा, पुलिस ने कराया मुक्त

Last Updated : Dec 2, 2023, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details