ETV Bharat / state

Giridih News: दो माह पहले हुई मोबाइल की चोरी के आरोप में युवक को बांधा, पुलिस ने कराया मुक्त

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2023, 2:32 PM IST

गिरिडीह में मोबाइल चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को प्रताड़ित किया गया है. व्यक्ति को दुकान में शटर के एंगल से बांध दिया गया. बाद में पुलिस ने उसे मुक्त करवाया. हालांकि दुकानदार का कहना है कि आरोपी भाग रहा था इसलिए उसे बांधा गया था.

person was tied up on charges of theft
person was tied up on charges of theft

देखें वीडियो

गिरिडीह: शहर के बीच में एक व्यक्ति को मोबाइल चोरी करने के आरोप के बाद उसे दुकान के शटर से बांध दिया गया. जैसे ही पुलिस को ये सूचना मिली की नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को मुक्त करवाया. मामला नगर थाना इलाके के कोर्ट रोड स्थित एक बीज भंडार से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें: कचरा चुनने के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोर गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस की पकड़ में आए शातिर

क्या है पूरा मामला: बताया जाता है कि कोर्ट रोड अवस्थित कुशवाहा बीज भंडार नाम के दुकान में लगभग दो माह पहले चोरी हुई थी. इस दुकान के गल्ले पर हाथ साफ करने का प्रयास हुआ था, लेकिन चोर के हाथ सिर्फ मोबाइल ही लगा था. बुधवार को इसी चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया और उसे बांध दिया गया. इस बीच मामले की सूचना नगर पुलिस को लगी. जिसके बाद मौके पर नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और बांधे गए व्यक्ति को मुक्त कराया. वहीं दुकानदार को थाना बुलवाया.

आरोपी ने बताया खुद को निर्दोष: बंधक बनाए गए आरोपी ने पूरे मामले में खुद को निर्दोष बताया है. उसका कहना है कि वह कपड़े का काम करता है और तम्बाकू लेने वह बाजार आया था. इसी दौरान दुकानदार ने उसे पकड़ लिया और धुनाई के बाद बांध दिया गया.

दुकानदार का आरोप: वहीं, दूसरी तरफ कुशवाहा बीज भंडार के प्रभात का कहना है कि लगभग दो माह पूर्व इसी व्यक्ति ने उसके दुकान में चोरी की थी. दुकान से मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गया था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी उसके पास मौजूद है. प्रभात ने बताया कि बुधवार को यह व्यक्ति फिर से उसके दुकान में आया और सामान पर हाथ साफ करने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान उसे इसे रंगेहाथ पकड़ा गया तो वह हाथपाई करने लगा. दुकानदार का कहना है कि उसने ही थाने में सूचना दी थी और आरोपी भाग ना जाए इसलिए उसे बांध दिया गया था. दुकानदार ने ये भी कहा कि उसने आरोपी के साथ किसी भी तरह की मारपीट नहीं की है.

थाना प्रभारी का बयान: इस मामले में नगर थाना के प्रभारी थानेदार प्रशांत कुमार ने कहा कि उन्हें पूरे मामले की जानकारी नहीं है. वैसे थाना से अधिकारी गए थे और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.