झारखंड

jharkhand

धनबाद में दिनदहाड़े महिला से छिनतई, लाखों के गहने ले उड़े बदमाश

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2023, 10:29 PM IST

Criminal snatched jewelery from woman in Dhanbad. धनबाद में बदमाशों ने एक महिला से छिनतई की है. गहने से भरा थैला छीनकर अपराधी फरार हो गए. पीड़ित महिला ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-December-2023/jh-dha-04-chhintai-visbyte-jh10002_08122023184509_0812f_1702041309_763.jpg
Criminal Snatched Jewelery From Woman In Dhanbad

धनबादः शहर में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. धनबाद में एक महिला से दिनदहाड़े छिनतई की वारदात हुई है. घटना शुक्रवार की है. छिनतई की शिकार महिला ने इस संबंध में सदर थाना में मामले की लिखित शिकायत की है. बदमाशों ने दो लाख के गहने की छिनतई महिला से की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घर से राशन लाने के लिए निकली थी महिलाःपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर देवीपाड़ा निवासी प्रेम लता साह अपने घर से थैला लेकर राशन लेने के लिए दुकान जा रही थी. महिला ने बताया कि रास्ते में दो युवक उसका पीछा करने लगे. जिसके बाद उसने सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र और गले की चेन निकालकर थैला में रख लिया. इसके साथ ही अपना मोबाइल भी थैला में रखकर आगे बढ़ गई.

हीरापुर आदर्श नगर तेलीपाड़ा के पास हुई छिनतईः महिला ने बताया कि वह जैसे ही हीरापुर आदर्श नगर तेलीपाड़ा के पास पहुंची दो बदमाश पहुंच गए. उन्होंने महिला को रोककर रास्ता पूछा और इस दौरान थैला छीनकर फरार हो गए. महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने आईआईटी आईएसएम के समीप से पीड़ित महिला का थैला और मोबाइल बरामद कर लिया है. पुलिस को थैला और मोबाइल सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला है, जबकि गहने लेकर अपराधी फरार हो गए हैं.

पुलिस मामले की जांच में जुटीःमामले की लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. गहनों की कीमत दो लाख रुपए बतायी गई है. बता दें कि इन दिनों कोयलांचल में कुछ वैसे अपराधी भी घूम रहे हैं जो लोगों को अपनी बातों में उलझा कर उनसे सुरक्षा के नाम पर गहने थैले में रख लेने की बात कहते हैं और उसके बाद वह महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा एक मामला पहले भी आ चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details