ETV Bharat / state

धनबाद एसएसपी कार्यालय के पास लड़की ने की आत्महत्या की कोशिश, महिला थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2023, 10:14 PM IST

Suicide attempt in Dhanbad SSP office
Suicide attempt in Dhanbad SSP office

Suicide attempt in Dhanbad SSP office premises. धनबाद एसएसपी कार्यालय परिसर में लड़की द्वारा आत्महत्या की कोशिश के बाद हड़कंप मच गया. पीड़िता ने महिला थाना प्रभारी पर कई आरोप लगाए हैं.

एसएसपी कार्यालय के पास लड़की ने की आत्महत्या की कोशिश

धनबाद: एसएसपी कार्यालय परिसर में एक लड़की के आत्महत्या करने की खबर से हड़कंप मच गया. लड़की को आनन-फानन में डीएसपी की गाड़ी से एसएनएमएमसीएच लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. लड़की और उसके परिजनों ने महिला थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित लड़की ने मीडिया को बताया कि महिला थाना प्रभारी ने पैसे मांगे और जब उसने पैसे नहीं दिए तो उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन रख लिया. वहीं महिला थाना प्रभारी ने लड़की के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

पीड़िता का आरोप: सरायढेला की रहने वाली पूजा गुप्ता ने ईटीवी भारत को बताया कि वह अपने भाई रॉकी से मिलने महिला थाना पहुंची थीं. महिला थाना प्रभारी ने उसे बैठा लिया और पैसे की मांग की. बीस हजार रुपये देने के बाद उसने तीस हजार रुपये और मांगे. नहीं देने पर मेरा मोबाइल रख लिया गया. उन्होंने बताया कि मैंने इसकी सूचना ग्रामीण एसपी को दी. ग्रामीण एसपी ने महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी को अपने कार्यालय में बुलाया और कहा कि मुझे मोबाइल फोन दो. जिसके बाद थाना प्रभारी मुझे अपने साथ महिला थाना ले गयी. जब मैं वहां पहुंची तो थाना प्रभारी एसपी के पास जाने पर भड़क गईं. उन्होंने महिला थाने में मेरे बारे में बुरा-भला कहा.

पीड़ित लड़की का आरोप है कि थाना प्रभारी और अन्य महिला पुलिसकर्मियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की. जिसके बाद महिला अपनी जान बचाने के लिए थाना से भाग गई और एसपी कार्यालय के पास पहुंची और आत्महत्या करने की कोशिश की.

पीड़िता की मां का बयान: पीड़ित लड़की पूजा गुप्ता की मां संध्या देवी का कहना है कि उनके बेटे रॉकी का जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के शालीमार निवासी हरेराम सिंह की बेटी वर्षा सिंह के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला थाने में वर्षा ने उनके बेटे रॉकी पर कई आरोप लगाए और आवेदन देते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत मिलने के बाद महिला थाना प्रभारी वर्षा और उसके परिवार के साथ मिलकर पैसे ऐंठने का काम कर रही हैं. आज बेटी पूजा अपने भाई से मिलने महिला थाने गयी थी. जिसके बाद यह घटना घटी.

महिला थाना प्रभारी ने आरोप को बताया बेबुनियाद: मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी पूजा सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि वर्षा सिंह ने शिकायत की थी. शिकायत में वर्षा ने बताया है कि दो महीने पहले घर से भागकर रॉकी ने उससे मंदिर में शादी कर ली. बाद में महिला थाना में वर्षा द्वारा मारपीट की शिकायत भी दर्ज करायी गई है. मंगलवार को दोनों को थाने बुलाया गया. दोनों के परिजन भी थाने पहुंचे. रॉकी और उसके परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं रॉकी ने थाने के गेट पर जोर से अपना सिर मारा, जिससे गेट में लगा शीशा पूरी तरह टूट गया. इसके बाद रॉकी और उसका पूरा परिवार चला गया. हंगामे के दौरान रॉकी की बहन पूजा का मोबाइल थाने में गिरा हुआ मिला.

थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को रॉकी की बहन पूजा और मां संध्या दोनों थाने पहुंचीं. उसने अपना मोबाइल मांगा. जिस पर उसे बताया गया कि गेट का शीशा आप लोगों ने तोड़ दिया है. तुम लोग बनवा लो और तो मोबाइल दे देंगे. इसके बाद पूजा और उसकी मां संध्या दोनों उठकर ग्रामीण एसपी के पास गईं. इसके बाद ग्रामीण एसपी ने मुझे फोन कर मामले की जानकारी लेने के बाद अपना मोबाइल देने को कहा. दोनों थाने पहुंचे और फिर चिल्लाते हुए वहां से निकल गईं.

यह भी पढ़ें: बेटे ने किया था दलित लड़की से प्रेम विवाह, समाज और परिवार में था तनाव, बुजुर्ग दंपती ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें: शिक्षक पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी और बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर की आत्महत्या

यह भी पढ़ें: झारखंड के गुमला में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे संजय कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.