झारखंड

jharkhand

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 8:42 PM IST

Baghmara MLA Dhullu Mahato health deteriorated. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है. जिसके बाद उन्हें धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जांच कर चिकित्सक ने विधायक को हैदराबाद के बड़े अस्पताल रेफर कर दिया है. परिजन और समर्थक विधायक को लेकर हैदराबाद के लिए निकल चुके हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-November-2023/jh-dha-01-mla-photo-jh10002_26112023171404_2611f_1700999044_994.jpg
Baghmara MLA Dhullu Mahato Health Deteriorated

धनबाद में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत बिगड़ी

धनबादःबाघमारा विधानसभा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें धनबाद के निजी अशर्फी हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां अस्पताल के डॉक्टर ने जांच कर विधायक को हैदराबाद रेफर कर दिया है.

पेट दर्ज और बेचैनी की शिकायत पर विधायक अशर्फी अस्पताल में भर्तीःजानकारी के अनुसार विधायक ढुल्लू महतो को अचानक पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई. जिसके बाद समर्थक उन्हें आनन-फानन में लेकर अशर्फी अस्पताल पहुंचे. इधर, विधायक की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर उनके कई समर्थक और परिजन अस्पताल पहुंच गए. समर्थकों की भीड़ अस्पताल के बाहर जुट गई. समर्थक और परिजन विधायक का हाल जानने के लिए आतुर दिख रहे थे.

अशर्फी अस्पताल के डॉक्टर ने हैदराबाद रेफर कियाःअशर्फी अस्पताल के डॉक्टर ने विधायक ढुल्लू महतो की जांच की. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि विधायक ढुल्लू महतो को लेकर समर्थक और परिजन हैदराबाद के लिए निकल गए हैं. समर्थक ईश्वर से जल्द विधायक के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि विधायक ढुल्लू महतो को धनबाद से रांची ले जाया जा रहा है. रांची से हवाई मार्ग से विधायक को हैदराबाद ले जाया जाएगा. बताते चलें कि विधायक ढुल्लू महतो का इलाज पूर्व से ही हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. उन्हें पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत पूर्व से ही थी.
सिंदरी विधायक इंद्रजीत अब तक हैं इलाजरतःधनबाद में भारतीय जनता पार्टी के दूसरे विधायक हैं, जिन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. इसके पहले कोरोना काल से ही सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो का इलाज धनबाद से बाहर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. कोरोना काल के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी थी. तब से लेकर आजतक वह इलाजरत हैं. उनकी पत्नी तारा देवी अपने क्षेत्र में विधायक का सारा कामकाज संभाल रही हैं.

जनवरी में भी बिगड़ी थी विधायक ढुल्लू महतो की तबीयतःबताते चलें कि आठ जनवरी 2023 को भी विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत बिगड़ी थी. उस वक्त भी उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद उन्हें निचीतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था. परिजनों ने उस वक्त बताया था कि विधायक कोलाटीस बीमारी से ग्रसित हैं और हैदराबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चलता है.

Last Updated : Nov 26, 2023, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details