झारखंड

jharkhand

Deoghar News: करम पूजा के लिए फूल तोड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2023, 9:57 PM IST

करम पर्व के दिन देवघर में दुखद घटना हुई है. करम पूजा के लिए फूल तोड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-September-2023/_25092023193855_2509f_1695650935_284.jpg
Youth Dies Due To Drowning In Pond

देवघर:जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र में सोमवार को तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. शख्स करम पूजा के लिए फूल तोड़ने गया था. इसी दौरान किसी तरह तालाब के गहरे पानी में डूब गया और युवक की मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र के जमुनियाटांड़ निवासी 30 वर्षीय प्रकाश तुरी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Deoghar: ट्रक की चपेट में आने से शख्स की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

करम पर्व की खुशियां मातम में तब्दील हुईः वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में करम पर्व की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. साथ ही पूरे गांव में गम का माहौल है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक करम पर्व को लेकर फूल तोड़ने के लिए घर से निकला था, लेकिन कुछ देर बाद परिजनों को घर से कुछ दूर स्थित तालाब में युवक का शव मिलने की जानकारी मिली.

सारखी का फूल तोड़ने के क्रम में युवक तालाब में डूबाः जानकारी के अनुसार प्रकाश तुरी सारखी का फूल तोड़ रहा था. इसी क्रम में अचानक उसका पैर सारथी फूल की झाड़ में फंस गया और वह बाहर नहीं निकल पाया और बैलेंस बिगड़ने के कारण पास के तालाब में जा गिरा. पानी गहरा होने के कारण वह तालाब के अंदर झाड़ी में फंस गया और डूब गया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पतालः जानकारी मिलने के बाद स्थानीय गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना जसीडीह थाना को दी. जानकारी मिलते ही जसीडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details