झारखंड

jharkhand

देवघर एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट, डीजीसीए को भेजा गया प्रस्ताव

By

Published : Dec 9, 2022, 2:06 PM IST

देवघर एयरपोर्ट से मुंबई और बेंगलुरु के लिए एयर एशिया की हवाई सेवा जल्द शुरू हो सकती (Mumbai And Bengaluru Air Service Start Soon from deoghar ) है. वार्ता के बाद डीजीसीए को इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है.

Mumbai And Bengaluru Air Service May Start Soon
Mumbai And Bengaluru Air Service May Start Soon

देवघर:जिले के एयरपोर्ट में बढ़ रहे पैसेंजर्स की संख्या और देवघर एयरपोर्ट की लोकप्रियता को देखते हुए एयर एशिया ने भी देवघर से अपनी विमान सेवा चालू करने के लिए कदम बढ़ाया है. देवघर एयरपोर्ट से मुंबई और बेंगलुरु के लिए जल्द ही एयर एशिया हवाई सेवा शुरू कर (Mumbai And Bengaluru Air Service Start Soon from deoghar) सकती है.

ये भी पढे़ं-देवघर एयरपोर्ट से दिसबंर माह में शुरू होगी रांची और पटना की हवाई सेवा, तैयारी में जुटा इंडिगो एयरलाइंस

डीजीसीए को भेजा गया प्रस्तावः एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एयर एशिया प्रबंधन के बीच हुई वार्ता के बाद डीजीसीए को देवघर से मुंबई और बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने डीजीसीए को मुंबई और बेंगलुरु की उड़ान के लिए स्लॉट आवंटन का प्रस्ताव भेजा है. एयर एशिया देवघर एयरपोर्ट से इन दोनों शहरों के लिए सुबह के वक्त विमान सेवा शुरू करने की इच्छा जताई है.

इंडिगो ने भी बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू करने की इच्छा जतायी थीः शुरुआत में इंडिगो ने भी देवघर एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू करने की इच्छा जतायी थी. इंडिगो का यह प्रस्ताव अभी भी पाइपलाइन में है. इधर, एयर एशिया ने देवघर एयरपोर्ट कॉमर्शियल टर्न ओवर बेहतर देखते हुए मुंबई और बेंगलुरु के स्लॉट के लिए फाइल बढ़ा दिया है.

रडार लगाने का टेक्निकल वर्क प्रगति परः हालांकि इन दिनों देवघर एयरपोर्ट में रडार लगाने का टेक्निकल वर्क प्रगति पर है. रडार का काम पूरा होने के बाद देवघर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की भी सुविधा हो (Night Landing Facility At Deoghar Airport) जाएगी. जिसके बाद देवघर एयरपोर्ट से नाइट में भी फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी.

डीजीसीए के पास फाइल भेज दी गईःवहीं इस संबंध में देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संधि विग्रह ने फोन पर बताया कि एयर एशिया से वार्ता हुई है. इसको लेकर डीजीसीए के पास फाइल भेज दी गई है. जल्द ही मुंबई और बेंगलुरु की उड़ान शुरू हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details