झारखंड

jharkhand

प्रेम प्रसंग में हुई थी आदम नाम के शख्स की हत्या, 24 घंटे के अंदर तीन हत्यारे चढ़े पुलिस के हत्थे

By

Published : Feb 1, 2020, 10:33 AM IST

सिमरिया थाना इलाके में हुई आदम हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि प्रेम प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है.

Simaria police station Chatra, Chatra police, Adam murder case exposed, crime in Chatra, सिमरिया थाना चतरा, चतरा पुलिस, आदम हत्याकांड का खुलासा, चतरा में अपराध
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

चतरा: सिमरिया थाना इलाके में हुई आदम नाम के शख्स की हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. आदम की हत्या प्रेम प्रसंग के शक में की गई थी. पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्या के आरोपी धनेश्वर महतो, किशुन महतो, हुसैनी महतो सिमरिया थाना क्षेत्र के गोपेरा गांव के रहने वाले हैं.

देखें पूरी खबर


टीम गठित कर कार्रवाई
एसडीपीओ वचनदेव कुजूर ने बताया कि मृतक के भाई असलम अंसारी ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने कांड संख्या 13/ 20 के तहत प्राथमिकी दर्ज की और पुलिस बल की एक टीम तैयार की गई.

ये भी पढ़ें-झारखंड आजः 1 फरवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

क्रशर में हाइवा चालक था आदम
टीम गोपेरा गांव जा रही थी कि सिकरी गांव के पास तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि गोपेरा गांव में हाइवा चालक आदम अंसारी की हत्या प्रेम प्रसंग के शक में लाठी डंडे से मारकर कर दी गई थी. आदम सुधीर सिंह के क्रशर में हाइवा चालक था.

Intro:आदम हत्याकांड: 24 घंटे के भीतर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन हत्यारे

चतरा के सिमरिया थाना इलाके में हुई आदम हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। आदम की हत्या प्रेम प्रसंग के शक में की गई थी। पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्या के आरोपी में धनेश्वर महतो, किशुन महतो, हुसैनी महतो शामिल है। तीनों आरोपी सिमरिया थाना क्षेत्र के गोपेरा गांव का रहने वाले हैं।

बाइट: एसडीपीओ, वचनदेव कुजूरBody:यह जानकारी एसडीपीओ वचनदेव कुजूर ने सिमरिया थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई असलम अंसारी ने गांव के ही 3 लोगों के विरुद्ध हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने कांड संख्या 13/ 20 के तहत प्राथमिकी दर्ज की और पुलिस बल की एक टीम तैयार की गई।Conclusion:टीम गोपेरा गांव जा रही थी कि सिकरी गांव के समीप तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। मालूम हो कि गोपेरा गांव में हाईवा चालक आदम अंसारी की हत्या प्रेम प्रसंग के शक में लाठी डंडे से मार कर कर दी गई थी। मृतक आदम सुधीर सिंह के क्रेशर में हाईवा वाहन का चालक था।

ABOUT THE AUTHOR

...view details