झारखंड

jharkhand

Chatra Naxal Mission: नक्सलियों को नेस्ताबूद करने वाले जवानों से मिले डीजीपी, इनामी राशि देकर बढ़ाया जवानों का हौसला

By

Published : Apr 4, 2023, 8:06 PM IST

नक्सलियों को नेस्ताबूद करने वाले जवानों से मिलने राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह मंगलवार (4 अप्रैल) को चतरा के लावालौंग पहुंचे. जवानों के शौर्य की तारीफ करते हुए उनके बीच इनामी राशि का वितरण किया.

Chatra Naxali Successful Mission
चतरा नक्सली समाचार

जानकारी देते झारखंड डीजीपी अजय कुमार सिंह

चतरा: मुठभेड़ में चतरा पुलिस को मिली ऐतिहासिक सफलता की गूंज राज्य पुलिस मुख्यालय तक सुनाई पड़ी. मुठभेड़ में मिली सफलता के बाद राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह मंगलवार (4 अप्रैल) को हवाई मार्ग से चतरा के लावालौंग पहुंचे. जहां सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद डीजीपी का काफिला लावालौंग सीआरपीएफ कैंप पहुंचा. जहां डीजीपी ने मुठभेड़ में शामिल जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उनके बीच इनाम की राशि वितरण की.

ये भी पढ़ें :झारखंड में नेस्तनाबूद हुआ भाकपा माओवादियों शीर्ष नेतृत्व, जानिए क्या है इसके मायन

बरामद किया अत्याधुनिक हथियार:शीर्ष उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए झारखंड पुलिस के चलाए जा रहे योजनाबद्ध नक्सल अभियान काफी प्रभावशाली सिद्ध हो रहे हैं. झारखंड के चतरा एवं पलामू के सीमांत इलाके में बड़ी कार्रवाई हुई है. भाकपा माओवादी के इलाके में सबसे सक्रिय एवं कुख्यात मारक दस्ते पर बड़ी सफलता है. चतरा पुलिस, 203 कोबरा टीम तथा सीआरपीएफ 134 बटालियन के जवानों ने पांच शीर्ष नक्सलियों को मार गिराया है. इस संयुक्त अभियान में नक्सलियों का एक बड़ा कैंप भी ध्वस्त कर दिया गया है. अत्याधुनिक हथियार, गोलियों के जखीरे के साथ अन्य जरूरी समानों की भी बरामदगी हुई है.

पुलिस जावनों के हौसले बुलंद: इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने कहा कि चतरा-पलामू सीमांत इलाके पर मिली बड़ी सफलता से नकसलियों की कमर टूट गई है. कहा कि निश्चित तौर पर हमारे जवान प्रोत्साहन के योग्य हैं. और उन्हें आगे की रणनीति के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. गौतम पासवान की टीम को माओवादियों के एक सशक्त दस्ते के रूप में जाना जाता था. जो लगातार कई वर्षों से पुलिस बल एवं आम लोगों को क्षति पहुंचा रहा था. यह झारखंड पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता है. कहा कि उग्रवाद उन्मूलन में झारखंड पुलिस की चौतरफा कार्रवाई जारी है. झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ कुशल नेतृत्व, रणनीति और दृढ़ संकल्प के साथ नक्सलियों के खात्म के लिए कटिबद्ध है. पुलिस का दावा है अन्य नक्सली भी पुलिस की गोली से घायल हुए जिसकी पड़ताल जारी है. मुठभेड़ के बाद चतरा जिले के पुलिस जावनों का हौसले बुलंद है. आगे भी नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलता रहेगा.

25-25 लाख के दो नक्सली हुए थे ढेर: गौरतलब है कि एसपी राकेश रंजन को सोमवार (3 अप्रैल) को माओवादियों के होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर चतरा जिले के अति नक्सल प्रभावित लावालोंग थाना क्षेत्र के गरहे जंगल में पुलिस जवान सक्रिय हो गए थे. पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग के बाद दोनों के बीच हुई मुठभेड़ में 25-25 लाख के इनामी दो नक्सली को जवानों ने ढेर कर दिया था.

ये थे मौजूद:इस मौके पर डीजीपी अजय कुमार सिंह, सीआरपीएफ के एडीजी वितुल कुमार, एडीजी अभियान संजय आनंद राव लाटकर, आईजी अभियान एवी होमकर, डीआइजी नरेंद्र सिंह, सीआरपीएफ के डीआईजी डीके चौधरी, एसपी राकेश रंजन, 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार मौजूद थे. सीआरपीएफ के एडीजी वितुल कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले 2 वर्षों में पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध शानदार सफलता मिली है. पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ सफलता हाथ लगी है. राज्य में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के विरूद्ध रणनीति बनाकर लगातार करारा प्रहार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details