झारखंड

jharkhand

चतरा में पकड़ी गई हरियाणा की शराब, तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2022, 10:59 PM IST

चतरा पुलिस ने तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही हरियाणा की शराब बरामद (Haryana liquor has been caught in Chatra) की है. पुलिस ने शराब ले जा रहे पिकअप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Haryana liquor in Chatra caught
चतरा में पकड़ी गई हरियाणा की शराब

चतरा: चतरा में पुलिस ने हरियाणा उत्पाद विभाग का स्टिकर लगी अवैध शराब की खेप पकड़ी (Haryana liquor has been caught in Chatra) है. हंटरगंज थाना पुलिस ने पिकअप गाड़ी में लदी शराब को जब्त कर लिया है और पिकअप चला रहे चालक अंतरराज्यीय गिरोह के तस्कर चंदन को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी सनोज चौधरी के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने बरहे कोबना गांव में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शराब लदे वाहन को पकड़ा है.

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने शराब की बोतलों पर स्वास्थ्य चेतावनी सुनिश्चित करने संबंधी याचिका खारिज की

हंटरगंज पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चतरा से तस्करी के लिए अंग्रेजी शराब की अवैध खेप पिकअप गाड़ी में लादकर ड्राई स्टेट बिहार भेजी जा रही है. इसे बिहार में नगर निकाय चुनाव में खपाने की योजना थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चतरा-डोभी मार्ग को अवरुद्ध कर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान पिकअप गाड़ी से 41 कार्टून में बंद 1780 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार चालक सह तस्कर हंटरगंज थाना क्षेत्र के घंघरी गांव का रहने वाला है. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि जंगली इलाकों से शराब लोड कर बिहार ले जा रहा था. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में नगर निकाय चुनाव चल रहा है लेकिन वहां शराब प्रतिबंधित है.

ऐसे में सीमावर्ती थाना क्षेत्र से तस्करी की कोशिश की जाती है. लेकिन यहां की पुलिस द्वारा निरंतर शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर भी छापामारी अभियान में और तेजी लाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details