झारखंड

jharkhand

झाड़ी से फाइनेंस कर्मी का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2023, 10:38 PM IST

चतरा में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत हो गई है. युवक का शव झाड़ी से बरामद किया गया है. परिजनों ने मामले में हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. Dead body of youth recovered from bush in Chatra.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-November-2023/jh-cha-02-mout-jh10029_01112023204754_0111f_1698851874_554.jpg
Dead Body Of Youth Recovered From Bush In Chatra

चतरा: जिले के कुंदा थाना क्षेत्र से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान कुंदा प्रखंड मुख्यालय निवासी मोहन राम के 30 वर्षीय पुत्र रॉकी कुमार के रूप में हुई है. रॉकी श्रीराम फाइनेंस नामक कंपनी में फाइनेंस और कलेक्शन डिपार्टमेंट में काम करता था. परिजनों के अनुसार रॉकी प्रतापपुर काम करने गया था, लेकिन जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी दौरान उसका शव प्रतापपुर-कुंदा मुख्य पथ पर स्थित जगन्नाथपुर गांव के जंगल की झाड़ी से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें-चतरा में सड़क दुर्घटना, टैंकर पलटने से ड्राइवर की मौत

परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का लगाया आरोपः परिजनों ने भूमि विवाद में हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को सड़क किनारे फेंकने का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस आगे की तफ्तीश में जुट गई है. मृतक के परिजनों के अनुसार रॉकी प्रतापपुर में श्रीराम फाइनेंस कंपनी में काम करता था. वह कंपनी में फाइनेंस के साथ-साथ कलेक्शन का काम भी करता था.

काम के सिलसिले में प्रतापपुर गया था युवकः काम के सिलसिले में वह घर से प्रतापपुर के लिए निकला था. दिन भर काम करने के बाद वह प्रतिदिन की तरह प्रतापपुर से अपने घर कुंदा मोटरसाइकिल से लौट रहा था, लेकिन जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. इस दौरान परिजनों की चिंता तब और बढ़ गई, जब रॉकी का मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रॉकी की खोजबीन शुरू कर दी. तभी परिजनों को सूचना मिली कि रॉकी का शव जगन्नाथपुर जंगल की झाड़ी में पड़ा है.

हत्या कर दुर्घटना का रूप देने की कोशिशःइसके बाद आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि रॉकी सड़क किनारे लेटा है और उसके ऊपर से बाइक गिरा हुआ है. मृतक के परिजनों ने बताया कि रॉकी का शव जिस स्थान पर बरामद किया गया है उस स्थान को देखने से यह स्पष्ट होता है कि वहां किसी भी तरह की दुर्घटना नहीं हुई है. क्योंकि ना तो सड़क या सड़क किनारे किसी तरह का निशान है और ना ही झाड़ियां ही टूटी हैं. हालांकि रॉकी के शरीर पर कई स्थान पर चोट के निशान जरूर हैं. जिससे संदेह उत्पन्न हो रहा है कि रॉकी की हत्या कहीं और की गई और साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से हत्यारों ने सके शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक कर उसके ऊपर मोटरसाइकिल को गिरा दिया, ताकि हत्या को दुर्घटना का रूप दिया जा सके. परिजनों ने इस पूरे मामले में गांव के ही कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश में रॉकी की हत्या करने का आरोप लगाया है.

पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः उधर रॉकी की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक की मौत की खबर मिलने के बाद कुंदा प्रखंड मुख्यालय के लोग गम में डूबे हैं. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस के कोई भी वरीय अधिकारी अभी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों से पर्दा उठ सकेगा.

ये भी पढ़ें-सेप्टिक टैंक में मिला पांच दिनों से लापता छह साल के बच्चे का शव, रिश्तेदार पर हत्या का आरोप

टेक्निकल सेल कर रही युवक के मोबाइल की जांचः पुलिस के अनुसार परिजनों के बयान के आधार पर घटना के हर पहलू की गहनता से पड़ताल की जा रही है. साथ ही साथ मृतक के मोबाइल की भी जांच टेक्निकल सेल कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details