झारखंड

jharkhand

बोकारो में फिर बरसी आसमान से मौत, वज्रपात की चपेट में आने से एक की मौत

By

Published : Aug 12, 2019, 9:02 AM IST

चंदनकियारी के बरमसिया में वज्रपात गिरने से एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वज्रपात से मौत

बोकारो/चंदनकियारीः जिले के बरमसिया ओपी क्षेत्र में वज्रपात की वजह से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. एकबार फिर ठनका गिरने की घटना हुई है. जिसमें एक 60 वर्षीय शख्स की मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार बरमसिया ओपी के खेड़ाबेड़ा पंचायत के परबहाल गांव के 60 वर्षीय फनी रजवार रोज की तरह देर शाम तालाब के पास गये थे. अचानक तेज बारिश शुरु हो गई. बारिश से बचने के लिए तालाब के किनारे पेड़ के नीचे वो खड़े हो गये. उसी समय अचानक बिजली गिर गई. जिसकी चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.


घटना की सूचना परिजनों की दी गई जिसके बाद उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर बरमसिया पुलिस घटनास्थल पर पंहुची और शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया.

Intro:चंदनकियारी के बरमसिया में वज्रपात गिरने से एक व्यक्ति की मौतBody:चंदनकीयारी/
चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बरमसिया ओपी क्षेत्र के परबहाल गांव में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरमसिया ओपी के खेड़ाबेड़ा पंचायत के परबहाल गांव निवासी फनी रजवार(60वर्ष) प्रतिदिन की भांति देर शाम को शौच के लिए तलाव तरफ गया था। तभी तेज वारिस होने लगी। उन्होंने वारिस से बचने के लिए तलाव किनारे स्थित एक पेड़ के नीचे आकर खड़ा हो गए। जहां ठनका गिरने से मौके पर ही उनका मौत हो गया हैं। घर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर बरमसिया पुलिस घटनास्थल पंहुच चुकी और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए थाना पर ले आया। बता दे कि लगातार इस क्षेत्र में वज्रपात की घटना होने के कारण लगभग दर्जनों लोगों की जान गई है. जिसके कारण इस क्षेत्र में बादल गजनी से ही ग्रामीणों में डर लगने लगा है.Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details