झारखंड

jharkhand

बिहार के सीएम नीतीश के झारखंड दौरे को लेकर जेडीयू ने शुरू की तैयारी, खीरू महतो ने कर दी ये घोषणा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 10, 2024, 5:32 PM IST

Bihar CM visit of Jharkhand. बोकारो में जेडीयू की महत्वपूर्ण बैठक हुई है. जिसमें जेडीयू से राज्यसभा सांसद खीरू महतो शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव जेडीयू लड़ेगा. साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आइएनडीआइए के संयोजक नीतीश कुमार ही पीएम पद के उम्मीदवार होंगे.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-January-2024/jh-bok-03-jdustartedpreparationsfornitishsarrival-10031_10012024143553_1001f_1704877553_848.jpg
Bihar CM visit of Jharkhand

बोकारो में बैठक के बाद प्रेस वार्ता करते जेडीयू से राज्यसभा सांसद खीरू महतो.

बोकारो:बिहार के सीएम नीतीश कुमार के झारखंड आगमन पर तैयारी को लेकर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ परिसदन में बैठक की. जिसमें जिला, प्रमंडल और प्रदेश के नेताओं ने भाग लिया. बैठक में उन्होंने कहा कि बिहार से सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जाएगा. लोग कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं. उन्होंने कहा कि इंडिया के घटक दल में जेडीयू भी शामिल है. जेडीयू आगामी चुनाव में झारखंड में जोरदार प्रदर्शन करेगा. बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार 21 जनवरी को रामगढ़ में सभा करने वाले हैं.
इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगा जेडीयूःबोकारो में मीडिया से बात करते हुए जदयू से राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का झारखंड में आगमन होने जा रहा है. यह लोकसभा, विधानसभा चुनाव की तैयारी है. खीरू महतो ने कहा कि झारखंड में लोकसभा और विधानसभा चुनाव पार्टी लड़ेगी. हम लोग आइएनडीआइए गठबंधन के अगुवाई में चुनाव लड़ेंगे.

नीतीश कुमार ही होंगे पीएम उम्मीदवारः जेडीयू से राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने दावा करते हुए कहा कि आइएनडीआइए गठबंधन के संयोजक प्रदेश के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नीतीश कुमार ही होंगे. नीतीश कुमार ने देशभर में घूम-घूम कर सभी पार्टियों को एक साथ लाने का काम किया है. ऐसे में लोग अपने-अपने तरह से बयान देते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार होंगे. उन्होंने कहा की सीट शेयरिंग पर भी मामला सुलझ चुका है. अगली बैठक में सब तय हो जाएगा.आइएनडीआइए गठबंधन में नीतीश कुमार अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए जहां झारखंड में जदयू का प्रभाव बढ़ा रहे हैं.उन्होंने झारखंड के कुर्मी मतदाताओं को साधने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details