ETV Bharat / state

नवंबर महीने में रांची पहुंचेंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार! झारखंड में जदयू को मजबूती देने के लिए नई कमेटी के गठन की हुई घोषणा

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 7:34 PM IST

झारखंड में जदयू पार्टी अपने जनाधार और संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में झारखंड जदयू के प्रभारी अशोक चौधरी ने रांची में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन की जमकर तारीफ की, वहीं केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की.

JDU supremo Nitish Kumar
JDU supremo Nitish Kumar

अशोक चौधरी, प्रदेश प्रभारी, जदयू

रांची: झारखंड में जनता दल यूनाइटेड राजनीतिक रूप से अपने जनाधार को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी को लेकर शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी के साथ प्रदेश के सह प्रभारी मनोज यादव और विजय सिंह मे रांची में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की.

बैठक के बाद बिहार सरकार के मंत्री और झारखंड के प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए नई कमेटी का गठन किया गया है. जिसकी घोषणा जल्दी कर दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में प्रखंडवार बैठक की जाएगी. जिसके लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह झारखंड पहुंचेंगे. वहीं नवंबर महीने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी झारखंड आने की उम्मीद जताई गई है.

यह भी पढ़ें: Ashok Chaudhary Jharkhand Visit: 2024 के लिए विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे हैं नीतीश- अशोक चौधरी

उन्होंने बताया कि नई कमेटी के गठन में यह देखा गया है कि किस प्रकार से युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाए ताकि झारखंड में जनता दल यूनाइटेड आगामी चुनाव को लेकर मजबूत हो सके. उन्होंने कहा कि झारखंड में स्थानीय नीति और नियोजन नीति के लिए जेडीयू का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेगा.

अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रशंसा करते हुए कहा कि विपक्षी एकता को मजबूत करने में उनकी सहभागिता बहुत ही बेहतर है. आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार और झारखंड के सभी 54 सीटों पर गठबंधन के दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को झारखंड और बिहार से पूरी तरह साफ कर देंगे.

'मणिपुर में डबल इंजन की सरकार फेल': मणिपुर घटना को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही कहती है कि डबल इंजन की सरकार से वह देश और राज्य की व्यवस्था को मजबूत करेगी. लेकिन मणिपुर में भाजपा की राज्य में भी सरकार है और देश में भी सरकार है. उसके बावजूद भी मणिपुर में हिंसा कम नहीं हो रहा.

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर अशोक चौधरी ने कहा कि भाजपा के लोग लोकतंत्र को अपने हिसाब से तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. अपना हित साधने के लिए भाजपा के लोगों ने महज 48 घंटे में ही राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करवायी और उनका बंगला खाली करवा दिया. लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा के लोगों को करारा जवाब दिया है.

'नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का कोई सपना नहीं': उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का कोई सपना नहीं है. हमारी पहली प्राथमिकता भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ने की है, ताकि देश में फिर से शांति और खुशहाली वापस आ सके. इस मौके पर झारखंड जेडीयू के सह प्रभारी विजय कुमार सिंह, बेलहर के विधायक मनोज यादव, राज्यसभा सांसद खीरू महतो, महासचिव श्रवण कुमार, प्रवक्ता सागर कुमार और डॉ विनय भारत समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.