झारखंड

jharkhand

कोयला चोरी रोकने के सवाल पर झारखंड डीजीपी ने मांगा सबूत, खान प्रबंधक ने माना- हो रही है चोरी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 6:34 PM IST

बोकारो में एक ओर जहां सीसीएल के खान प्रबंधक माफियाओं द्वारा कोयला चोरी की बात कबूल रहे हैं, वहीं झारखंड पुलिस के डीजीपी मीडिया से कोयला चोरी के सबूत देने को कह रहे हैं. खान प्रबंधक का कहना है कि अगर पुलिस चाहे तो कोयला चोरी रोकी जा सकती है.

Jharkhand DGP
Jharkhand DGP

बोकारो: जिले में लगातार कोयला चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. हाल ही में पुलिस ने सीसीएल की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए काफी मात्रा में अवैध कोयले के साथ दो मोटर साइकिल जब्त की है. खान प्रबंधक ने इसकी पुष्टि की है. वहीं जब इस बारे में झारखंड पुलिस के डीजीपी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोयला चोरी के सबूत दें.

यह भी पढ़ें:बोकारो में डीजीपी अजय कुमार सिंह ने की पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक, संगठित अपराध पर अंकुश लगाने का दिया निर्देश

दरअसल, बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के जारंगडीह कांटा घर में लगातार कोयला चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. दिन के उजाले में ही बिना रोक-टोक के अवैध कोयला की ढुलाई मोटरसाइकिल से निरंतर जारी है.

हाल ही में जारंगडीह खुली खदान में हो रही कोयला की अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय थाना और सीसीएल जारंगडीह सुरक्षा विभाग की टीम ने जारंगडीह कांटा घर में दबिश दी थी. जहां प्रतिदिन की भांति दर्जनों लोग मोटरसाइकिल से अवैध कोयला की ढुलाई में लगे हुए थे. खान प्रबंधक बाल गोविंद नायक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वहां जमा किए गए कोयले के साथ दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है.

पुलिस चाहे तो बंद करा सकती है कोयला चोरी-खान प्रबंधक:वहीं लगातार हो रही कोयला चोरी के कारणों के बारे में पूछे जाने पर खान प्रबंधक बालगोविंद नायक और सीसीएल जारंगडीह सुरक्षा विभाग के सुरक्षा प्रभारी उमेश्वर प्रसाद ने कहा कि पुलिस अगर चाहे तो कोयला चोरी बंद करा सकती है. हमलोग अगर विरोध करते हैं तो कोयला चोर हम लोगों से हाथापाई करने पर उतारू हो जाते हैं. पुलिस द्वारा छोटी-छोटी कार्रवाई करने से नहीं होगा, बल्कि पुलिस को कोई बड़ा कदम उठाना होगा. पुलिस् अगर इन सब के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी, तो हम लोग क्या कर सकते हैं.

डीजीपी ने कहा-सबूत दें:वहीं इस मामले को लेकर बोकारो समीक्षा बैठक में आए डीजीपी अजय कुमार सिंह से सवाल पूछा गया. उनसे पूछा गया कि खुलेआम हो रही कोयला माफियाओं के द्वारा कोयला की चोरी के संबंध में कार्रवाई कब होगी. इस पर उन्होंने कहा कि हमें सबूत दें.

लोगों की मानें तो बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जर्जी खुली खदान से उठाए गए कोयले की मंडी लगती है. यह मंडी पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको बस्ती में दिनभर लग रही है. जिसे कभी भी देखा जा सकता है.

Last Updated :Sep 25, 2023, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details