ETV Bharat / state

बोकारो में डीजीपी अजय कुमार सिंह ने की पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक, संगठित अपराध पर अंकुश लगाने का दिया निर्देश

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2023, 10:38 PM IST

बोकारो में झारखंड पुलिस के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बोकारो और धनबाद के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने संगठित अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया.

DGP Ajay Kumar Singh review meeting
DGP Ajay Kumar Singh review meeting

बैठक के बारे में बताते डीजीपी अजय कुमार सिंह

बोकारो: झारखंड पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने रविवार को बोकारो निवास में कोयला क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा बैठक में बोकारो और धनबाद जिले के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान धनबाद और बोकारो में घटित हुए अपराध और उसके डिटेक्शन पर विशेष कर चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की डीजीपी से मुलाकात, कहा- झारखंड में अपराधी हो गए हैं बेलगाम, खत्म हो गया है पुलिस का भय

बैठक में आर्थिक अपराध और संगठित अपराध पर अंकुश लगाने पर भी चर्चा की गई. इसमें शामिल अपराधियों को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया गया है. समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह समीक्षा बैठक हर रेंज में किया जा रहा है. ताकि जो अपराध की घटना जिलों में घट रही है उसकी बारीकी से समीक्षा की जा सके. अपराध के बाद डिक्टेशन का अनुपात क्या है, इस पर भी विशेष चर्चा की जा रही है.

मुख्यालय से की जा रही लगातार समीक्षा: डीजीपी ने बताया कि संगठित अपराध पर रांची मुख्यालय से भी लगातार समीक्षा की जा रही है. वैसे अपराधियों की सूची भी बनाई गई है और इस पर लगातार जिले के अधिकारियों से समन्वय भी बनाया जा रहा है.

धनबाद के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान को लेकर जब डीजीपी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राज्य और अन्य एजेंसी भी इस पर काम कर रही है. जल्द परिणाम सामने आएगा. आर्थिक अपराध पर उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले में टास्क फोर्स का गठन किया गया है. डीआईजी वैसे जगहों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का काम करेंगे.

ये रहे मौजूद: समीक्षा बैठक में एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर, एडीजी हेड क्वार्टर मुरारी लाल मीणा, एडीजी प्रशिक्षण प्रिया दुबे, आईजी प्रशिक्षण मनोज कौशिक, आईजी मानव अधिकार अखिलेश कुमार झा, आईजी सीआईडी, आईजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, डीआईजी कार्मिक ए विजयलक्ष्मी, डीआईजी बजट, एसपी सीआईडी कार्तिक एस के अलावा क्षेत्र के डीआईजी कन्हैया मयूर पटेल, धनबाद एसएसपी संजीव कुमार और बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.