झारखंड

jharkhand

TOP10@9PM: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल पहुंचे साहिबगंज, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 18, 2022, 9:00 PM IST

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल पहुंचे साहिबगंज, सात हजार के लिए युवक की हत्या कर शव को खेत में दफनाया, मामले में 6 गिरफ्तार, चतरा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल, गिरिडीह में साइबर अपराधी सहित छह गिरफ्तार, नगदी मोबाइल सहित अन्य सामग्री बरामद, चतरा में बंकर में शराब, पुलिस ने छापेमारी कर सैकड़ों पेटी की बरामद, 15 लाख का इनामी हुलाश यादव गिरफ्तार, मुंबई में बना रखा था ठिकाना ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

Etv Bharat
Etv Bharat

  • केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल पहुंचे साहिबगंज, पार्टी के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल (Union Minister Raosaheb Danve Patil) दो दिनों के दौरा पर साहिबगंज पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. अपने दो दिनों को प्रवास में रावसाहेब बीजेपी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

  • सात हजार के लिए युवक की हत्या कर शव को खेत में दफनाया, मामले में 6 गिरफ्तार

रांची में मात्र सात हजार के लिए एक व्यक्ति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी (Youth murdered for seven thousand rupees). पुलिस इस इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • गिरिडीह में साइबर अपराधी सहित छह गिरफ्तार, नगदी मोबाइल सहित अन्य सामग्री बरामद

गिरिडीह में जिला पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है (Giridih Police Arrested Cyber Criminals). अपराधियों के पास से पुलिस ने मोबाइल, नगदी, फर्जी सिम कार्ड और एक बाइक सहित कई अन्य सामग्रियां जब्त की हैं.

  • चतरा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल

चतरा में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है (Encounter between Naxalites and security forces in Chatra). इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ है. घायल जवान को इलाज के लिए हेलीकॉपर से रांची ले जाया गया है.

  • गिरिडीह में साइबर अपराधी सहित छह गिरफ्तार, नगदी मोबाइल सहित अन्य सामग्री बरामद

गिरिडीह में जिला पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है (Giridih Police Arrested Cyber Criminals). अपराधियों के पास से पुलिस ने मोबाइल, नगदी, फर्जी सिम कार्ड और एक बाइक सहित कई अन्य सामग्रियां जब्त की हैं.

  • ताइवान में आया 7.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

ताइवान एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों (Earthquake) से हिल गया. रविवार की सुबह ताइवान में रेक्टर स्केल पर 7.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि जान-माल का कितना नुकसान हुआ है.

  • चतरा में बंकर में शराब, पुलिस ने छापेमारी कर सैकड़ों पेटी की बरामद

चतरा में अवैध शराब की तस्करी बड़ी मात्रा में हो रही है. तस्करों में पुलिस से बचने के लिए बंकर में शराब छिपा दी थी. कहा जा रहा है कि शराब की तस्करी बिहार में होती थी.

  • 15 लाख का इनामी हुलाश यादव गिरफ्तार, मुंबई में बना रखा था ठिकाना

मोस्ट वांटेड अपराधी हुलास यादव मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया है (Hulash Yadav arrested from Mumbai). महाराष्ट्र एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया है. उन्होंने इसकी सूचना झारखंड पुलिस को दी है. हुलास अपना इलाज करने के लिए महाराष्ट्र गया था और किसी चॉल में रह रहा था. झारखंड में कारू हुलास यादव पर दर्जनों मामले दर्ज हैं.

  • जब तक हम बानी झारखंड में केहू के चिंता करे के जरूरत नइखे: बन्ना गुप्ता

1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति (1932 Khatian Based Sthaniya Niti) को लेकर विरोध के सुर भी उठने लगे हैं. इसे देखते हुए जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भोजपुरी में अपने अंदाज में कहा कि 'जब तक हम बानी झारखंड में केहू के चिंता करे के जरूरत नइखे'.

  • लातेहार में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

लातेहार में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है(Encounter in Latehar). मुठभेड़ पेशरार पंचायत के पेचेगड़ा जंगल में हुई. पुलिस ने भारी मात्रा में उग्रवादियों के सामान बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details