ETV Bharat / city

15 लाख का इनामी हुलाश यादव गिरफ्तार, मुंबई में बना रखा था ठिकाना

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 7:40 PM IST

मोस्ट वांटेड अपराधी हुलास यादव मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया है (Hulash Yadav arrested from Mumbai). महाराष्ट्र एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया है. उन्होंने इसकी सूचना झारखंड पुलिस को दी है. हुलास अपना इलाज करने के लिए महाराष्ट्र गया था और किसी चॉल में रह रहा था. झारखंड में कारू हुलास यादव पर दर्जनों मामले दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

रांची: 15 लाख के इनामी माओवादी कमांडर कारू हुलास यादव को मुंबई में महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है (Hulash Yadav arrested from Mumbai). महाराष्ट्र एटीएस को यह जानकारी मिली थी कि झारखंड पुलिस का वांटेड नक्सली कमांडर पालघर जिले के नालासोपारा में छिपा हुआ है. सूचना पर महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने घेराबंदी कर कारू हुलास यादव को धर दबोचा है. महाराष्ट्र एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार इनामी नक्सली कमांडर नालासोपारा स्थित एक चॉल में रह रहा था. झारखंड पुलिस के वांटेड लिस्ट में शामिल कारू हजारीबाग से इलाज के लिए महाराष्ट्र गया था. झारखंड में कारू पर दर्जनों नक्सल मामले दर्ज हैं.

झारखंड के 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी को महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने रविवार को पालघर जिले से पकड़ लिया (Maharashtra ATS detains Jharkhand Maoist). एटीएस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, झारखंड पुलिस की वेबसाइट पर दीपक यादव उर्फ कारु हुलास यादव का नाम 'मोस्ट वांटेड नक्सलियों' की सूची में लिखा है.

एटीएस अधिकारी ने बताया कि झारखंड में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की क्षेत्रीय समिति का सदस्य यादव (45) इलाज कराने के लिए महाराष्ट्र आया था.

उन्होंने बताया कि एटीएस ने तड़के एक अभियान के तहत मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में एक चॉल पर छापा मारा और उसे पकड़ लिया. अधिकारी ने कहा कि एटीएस उससे पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस की ठाणे इकाई को यादव के बारे में खुफिया सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी की गई.

उन्होंने बताया कि झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले यादव के बाएं पैर में एक घाव था तथा वह पिछले दो महीने से इलाज के लिए नालासोपारा में था. उन्होंने कहा कि वह 2004 से भाकपा (माओवादी) की गतिविधियों में सक्रिय था.

अधिकारी ने कहा कि झारखंड पुलिस को इसके बारे में सूचना दे दी गई है और झारखंड से पुलिस का एक दल मुंबई पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि यादव को स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद झारखंड पुलिस को सौंपा जाएगा.

Last Updated :Sep 18, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.