झारखंड

jharkhand

TOP10@1PM: रांची में बच्चा चोरी के आरोप में तीन महिलाओं की पिटाई, जानें झारखंड की खबरें

By

Published : Sep 14, 2022, 1:11 PM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... रांची में बच्चा चोरी के आरोप में तीन महिलाओं की पिटाई, ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पलामू में सड़क हादसा, ऑटो पलटने से दो की मौत, धनबाद में ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ा, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई थी वायरल, झारखंड कैबिनेट की बैठक, जातीय जनगणना पर सरकार ले सकती है फैसला, सीता सोरेन ने धनबाद एसएसपी पर फोड़ा ट्वीट बम, कोल माफियाओं को मौन समर्थन देने का लगाया आरोप, एमजीएम अस्पताल का हाल, नर्स इलाज छोड़ वार्ड से निकाल रही हैं पानी, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@1PM.

Etv Bharat
Etv Bharat

  • रांची में बच्चा चोरी के आरोप में तीन महिलाओं की पिटाई बनाया बंधक, पुलिस के समझाने के बाद छोड़ा

रांची में बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने तीन महिलाओं की पिटाई की है (Three women beaten up for child theft) और उन्हें बंधक बना लिया है. इस मामले में जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली वे गांव में पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

  • पलामू में सड़क हादसा, ऑटो पलटने से दो की मौत

पलामू में सड़क हादसे(Road accident in Palamu) में दो लोगों की मौत हो गई है. हादसा छतरपुर में हुआ है.

  • धनबाद में ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ा, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई थी वायरल

धनबाद में सोशल मीडिया पर वायरल फोटो ने एक चोर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. सोशल मीडिया पर वायरल की गई तस्वीर की वजह से ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ लिया (Villagers caught bike thief in Dhanbad) और पुलिस के हवाले कर दिया.

  • झारखंड कैबिनेट की बैठक, जातीय जनगणना पर सरकार ले सकती है फैसला

झारखंड कैबिनेट की बैठक (jharkhand cabinet meeting)आज होगी. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम मंत्री शामिल होंगे. बैठक में जातीय जनगणना समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा राज्य में मौजूदा सुखाड़ की स्थिति से निपटने को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

  • Health System in Jharkhand: देख रहे हैं न मंत्री जी, एमजीएम अस्पताल का हाल, नर्स इलाज छोड़ वार्ड से निकाल रही हैं पानी

झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. लेकिन यहां सबकुछ भगवान भरोसे ही है. ऐसा हम नहीं जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल(MGM Hospital in jamshedpur) की यह तस्वीर कह रही है.

  • सीता सोरेन ने धनबाद एसएसपी पर फोड़ा ट्वीट बम, कोल माफियाओं को मौन समर्थन देने का लगाया आरोप

झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन(jmm mla sita soren) ने ट्वीट कर धनबाद एसएसपी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि कोयला माफियाओं को एसएसपी का मौन समर्थन प्राप्त है.

  • जमशेदपुर में सड़क हादसा, टेलर की चपेट में आने से मजदूर की मौत

जमशेदपुर में सड़क हादसे (road accident in jamshedpur )में एक मजदूर की मौत हो गई. वो चाकुलिया का रहने वाला था. घटना बागबेड़ा थाना क्षेत्र में घटी है.

  • डीजीपी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, राज्य की कानून व्यवस्था पर चर्चा

झारखंड में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार और प्रशासन सजग हो गया है. आज डीजीपी नीरज सिन्हा ने हाई लेवल बैठक बुलाई है (High level meeting on law and order in Jharkhand), जिसमें सभी जिले के एसपी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे.

  • पितृपक्ष 2022 : 5वें दिन गया के ब्रह्म सरोवर में पिंडदान का विधान, पितरों को मिलता है बैकुंठ में स्थान

पितृ पक्ष 2022 (Pitru Paksha 2022) का आज पांचवा दिन है. इस दिन कुत्ता, कौआ और यम को उड़द के आटे का पिंडदान करने की मान्यता है. माना जाता है कि ऐसा करने से पितरों को बैकुंठ में स्थान प्राप्त होता है. पढ़ें.

  • नेत्रहीन रेप पीड़िता को झारखंड हाई कोर्ट ने नहीं दी गर्भपात की इजाजत, सरकार से पूछे मदद के उपाय

19 वर्षीय नेत्रहीन रेप पीड़िता का गर्भपात कराने की मांग वाली याचिका (High Court denies abortion of rape victim) पर मंगलवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने गर्भपात की इजाजत देने से इनकार कर दिया. साथ ही सरकार को पीड़िता की मदद देने के उपाय बताने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details